*श्री शिव साईं राम सेवा समिति (रजि) 2 जून 2019 सुबह 7:00 बजे "चलो कसौली साईं बाबा से मिलने"* कार्यक्रम के तहत सैक्टर 29 चंडीगढ़ से *निशुल्क* साईं भक्तों को डीलक्स बसों(एसी) के द्वारा गढ़खल
(कसौली) स्थित श्री साईं मंदिर ले कर जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अनुसार कसौली पहुंचने पर चाय नाश्ता का प्रबंध होगा। *11.30 दोपहर* ढोल नगाड़ों के साथ *बाबा की पालकी यात्रा* निकाली जाएगी।
*बाबा का अटूट लंगर 1.00 से शुरू* किया जाएगा। *2.00 बजे साईं पूजा प्रारंभ* होगी।
दोपहर *2.30 से साईं ईच्छा शाम* तक *भव्य साईं भजनसंध्या* मंदिर के परिसर में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में *सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूनम दीदी, विनोद राजन, कपिल विज, मनिन्दर चंचल, विक्की गर्ग,अमित पाठक* अपनी शानदार प्रस्तुति देंगें। मंच संचालक *डा० अनीश गर्ग*,चंडीगढ़ करेंगे। विशेष आकर्षण दिल्ली के *मशहूर चित्रकार आंचल* जी भजन स्थलपर *साईं बाबा की पेंटिंग* बनाएंगे। आयोजन समाप्ति पर पुनः बसों से भक्तों को गंतव्य पर वापिस पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रहेगी कि जो भी साईं भक्त अपने निजी वाहनों से जाना चाहें तो जा सकते हैं। परन्तु उन्हें अपने वाहनों का पंजीकरण संस्था से करवाना होगा।
(कसौली) स्थित श्री साईं मंदिर ले कर जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अनुसार कसौली पहुंचने पर चाय नाश्ता का प्रबंध होगा। *11.30 दोपहर* ढोल नगाड़ों के साथ *बाबा की पालकी यात्रा* निकाली जाएगी।
*बाबा का अटूट लंगर 1.00 से शुरू* किया जाएगा। *2.00 बजे साईं पूजा प्रारंभ* होगी।
दोपहर *2.30 से साईं ईच्छा शाम* तक *भव्य साईं भजनसंध्या* मंदिर के परिसर में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में *सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूनम दीदी, विनोद राजन, कपिल विज, मनिन्दर चंचल, विक्की गर्ग,अमित पाठक* अपनी शानदार प्रस्तुति देंगें। मंच संचालक *डा० अनीश गर्ग*,चंडीगढ़ करेंगे। विशेष आकर्षण दिल्ली के *मशहूर चित्रकार आंचल* जी भजन स्थलपर *साईं बाबा की पेंटिंग* बनाएंगे। आयोजन समाप्ति पर पुनः बसों से भक्तों को गंतव्य पर वापिस पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम की एक विशेषता यह भी रहेगी कि जो भी साईं भक्त अपने निजी वाहनों से जाना चाहें तो जा सकते हैं। परन्तु उन्हें अपने वाहनों का पंजीकरण संस्था से करवाना होगा।
Comments
Post a Comment