गुमराह करके ठगे दस हजार रूपये और थमाए नकली नोटों का बंडल


गुमराह करके ठगे दस हजार रूपये और थमाए नकली नोटों का बंडल 

चंडीगढ़ : 7 अप्रैल ;  आरके शर्मा विक्रमा ;---स्थानीय एजुकेटड लोगोंके शहर में अब भी शातिरों की भीड़ पुलिस व्यवस्था सहित जनता की जागरूकता पर सवालिया चिन्ह लगती है !  अब शातिर व् ठगबाज भोले लोगों को लूटने से नहीं चूकते हैं ! हद तो तब और भी बढ़ती है जब बैंक में ही इतना स्टाफ सिक्योरिटी होने के बावजूद अनपढ़ बैंक उपभोक्ता को शातिर हजारों रूपये का चुना सीसीटीवी की हाजिरी में ही लगा गए ! 

सिटी पीसफुल के  सैक्टर-33 सिथ्त एक बैंक मैं पैसे जमा करवाने आए व्यक्ति को 10 हजार रुपए का दो शातिर आरोपी चुना लगा कर फरार हो गए ! जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है ! मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पीडि़त शिकायतकर्ता शनिवार को सुबह करीब 11 बजे सेक्टर 33 स्थित एक बैंक में 10 हजार रुपए जमा करवाने आया था ! जिसके चलते बैंक में उसे दो आरोपी शातिर मिले शातिरो ने पीडि़त को बैंक के बाहर बुलाया और उसको बातों में लगाकर झांसा देकर कहा कि उनके पास ज्यादा पैसे हैं जोकि एक रुमाल में बांध रखे थे वह जमा करवाने आए हैं पीडि़त को बोला कि वह उनके पैसे पकड़ ले और जो उसके पास पैसे हैं वह उन्हे दे दे जमा करवा देते हैं पीड़ित ने लालच में आकर आरोपियों के पास पकड़े नकली नोटों की गड्डी रुमाल से बंधी हुई ले ली और आरोपी असली के 10 हजार रुपए लेकर फरार हो गए जब पीड़ित ने गड्डी खोली तो उसमें कागज पाएंगे जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे मे आरोपो कैद हो गए हैं और पुलिस मामले की की जांच में जुट गई है !! उक्त मामले में कितनी कार्यवाही कामयाब हुई की पुष्टि पुलिस से किये गए सम्पर्क के नाकाम रहते मालूम नहीं पड़ी है ! 

Comments