वर्ल्ड हैरिटेज डे एंड इंटरनैशनल डे फॉर मोनुमेंट्स एंड साइट्स

वर्ल्ड हैरिटेज डे एंड इंटरनैशनल डे फॉर मोनुमेंट्स एंड साइट्स 

चंडीगढ़ ; 17 अप्रैल ; आरके शर्मा विक्रमा ;-- वर्ल्ड हैरिटेज डे एंड इंटरनैशनल डे फॉर मोनुमेंट्स एंड साइट्स संबंधी आयोजन 18 अप्रैल को किये जाने की जानकारी दीपिका गाँधी डायरेक्टर,ली करबूज़िएर 
सेंटर,चंडीगढ़ और  चंडीगढ़ आर्चिटेक्टचर म्यूजियम ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म इस मौके पर एक हैरिटेज वॉक फॉर स्कूल स्टूडेंट्स के लिए आयोजित करेगा ! उक्त वॉक का मुख्य मकसद स्टूडेंट्स और आज की पीढ़ी को हैरिटेज संबंधी जानकारियां देना उनके रखरखाव में हमारी उम्दा भूमिका और सरकारी और गैर सरकारी संरक्षण संबंधी प्रेरित करना शुमार रहेगा ! सोहनी सिटी चंडीगढ़ में इंटरनैशनल और नैशनल स्तर पर दर्जनों इमारतें हैरिटेज स्तर पर शुमार हैं ! चंडीगढ़ की जनता अपनी हैरिटेज सम्पदा के प्रति सजग रहे यही मनोरथ लिए  हैरिटेज वॉक का बड़े स्तर पर आयोजन किया जायेगा ! 

Comments