देश भक्ति समानता और आदर्शों की सीख देने वाली होली सर्वत्र का कल्याण का पाठ पढ़ाती

चंडीगढ़ + गुरुग्राम ; 18 मार्च : आरके शर्मा विक्रमा ;------होली रंगों का त्यौहार अपने साथ अनेकों सामाजिक और
पारिवारिक सरोकार लिए रहती है ! देश भक्ति समानता और आदर्शों की सीख देने वाली होली सर्वत्र का कल्याण का पाठ पढ़ाती है ! देश भर में रंगों का पर्व खूब जोश उल्लास के साथ मनाया जा रहा है !  गुरुग्राम की ऑल पंजाबी वेल्फ़ेर एसोसिएशन, गुरुग्राम द्वारा होली के उपलक्ष्य में  आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मुख्यातिथि  श्रीमती मधु आज़ाद धर्मपत्नी अशोक आजाद (मेयर नगर निगम, गुरुग्राम) ने बड़े संजीदा ढंग से शिरकत की ! मधु आजाद ने तमाम एकत्रित हुए लोगों को पार्टी और जातिपाति भेदभाव से ऊपर उठते हुए सब को होली तिलक लगाए और शुभकामनायें भी दीं ! क्षेत्र में मधु आजाद के इस नेक और खुले दिल के विचार के  साथ होली खेलने की खूब प्रशंसा हो रही है ! होली आयोजन के अवसर पर समाज और पार्टी की  बड़े कदावर हस्तियां भी शिरकत करती देखि गईं ! 
          रंग तिलक की होली खेली गई और सब के उज्जवल भविष्य की कामना की गईं ! इक दूजे के मुंह मीठा करवाते हुए
सब उल्लास से ओपप्रोत दिखाई दिए ! 

Comments