65 वर्षीया पत्नी बाथरूम में मिली मृत पति जब लौटा मित्र के घर से

65 वर्षीया पत्नी बाथरूम में मिली मृत पति जब लौटा मित्र के घर से 
चंडीगढ़: 22 मार्च : आरके शर्मा विक्रमा ;----सिटी एजुकेटड एंड सिटी पीसफुल के सेक्टर 63 स्थित ब्लॉक नंबर 14 के एक घर के स्नानागर में महिला का शव मिलने इलाके में दहशत का महौल बन गया | उक्त संबंधी बताया गया  है कि इस घर में दो बुजुर्ग दंपती रहते थे| घटना के दिन पति मोहाली अपने एक मित्र से मिलने गया था |  और शाम को वह जब घर वापस लौटा, तो उसने दरवाजा खोलने के लिए डोर बेल कई मर्तबा बजाई ! लेकिन अंदर से कोई आवाज और हलचल नहीं हुई | जिसके बाद पति ने काफी तेज -तेज दरवाजा भी खटखटाया ! पर फिर भी अंदर से दरवाजा नहीं खुला | इस बीच आसपास के लोग भी घर के बाहर जमा होने शुरू हो गए ! और फिर दरवाजे को ही तोड़ा  गया | दरवाजा टूटने पर जैसे ही पति अपने घर में अंदर गया तो उसके होश फाख्ता हो गए| उसने देखा उसकी पत्नी बाथरूम में बेहोश पड़ी थी | पति ने तुरंत वहां खड़े लोगों की मदद से पत्नी को सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया !  जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार कर दिया। मृतका की पहचान 65 साला गीता माथुर के रूप में हुई । पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया और गहनता से हर ऐंगल से जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंची ! 
जानकारी के अनुसार सेक्टर 63 के ब्लॉक नंबर 14 में रहने वाली 65 वर्षीय गीता माथुर अपने पति चंद्र प्रकाश के साथ रहती है। महिला के पति ने बताया कि बुधवार सुबह 11:00 बजे करीब वह मोहाली अपने दोस्त के यहां मिलने गया था जिस दौरान उसकी पत्नी घर में अकेली थी। जब रात करीब 8:00 बजे वह वापस अपने घर आया तो उसने पाया कि दरवाजा अंदर से बंद है। उसने गेट खुलवाने के लिए काफी बेल बजाई लेकिन अंदर से उसकी पत्नी ने किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो उसने आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा। घर के अंदर जाने पर अपनी पत्नी को वॉशरूम में बेसुध पड़ा देख वह घबरा गया। काफी कोशिश करने के बाद भी गीता माथुर कोई जवाब नहीं दे रही थी जिसके चलते बुजुर्ग महिला को तुरंत सेक्टर 32 अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि मृतका के शरीर पर इसी प्रकार के कोई चोट के घाव के निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस की आगे की बनती कार्रवाही कर मामले की पड़ताल में जुटी हैं।ap

Comments