चंडीगढ़ : 23 फरवरी : अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;----बाबा हरदेव सिंह महाराज की 65वीं जन्म जयंती सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के सौजन्य से सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण करके मनाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0के0कश्यप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जन्म जयंती निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा गुरूपूजा दिवस के रूप में मनाई जाती है। आज के दिन पूरे देश के 925 अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में स्वच्छता अभियान चलायाहै। उन्होंने बताया कि सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के संदेश ’’प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनोंही हानिकारक है’’ को अपने रोजमर्रा के जीवन में अपनाकर एक स्वच्छ व सुंदर समाज बनाने का संकल्प लेने की प्रेरणा दी है।
चंडीगढ़ के संयोजक श्री नवनीत पाठक ने बताया कि आज चंडीगढ़ में सुबह सभी श्रद्धालुओं ने निरंकार प्रभु परमात्मा कोप्रार्थना की और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्ध रहने व किसी प्रकार का प्रदुषण न फैलाने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़शहर में 15 अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सैक्टर-12 स्थित पी0जी0आईचंडीगढ, गर्वनमैंट मेडिकल काॅलेज एंड पताल सैक्टर-32, गर्वनमैंट सिवल अस्पताल, सैक्टर-22, सैक्टर 45, सैक्टर- 40,मनीमाजरा, गर्वनमैंट डिस्पेंसरी डड्डूमाजरा, मलोया, सैक्टर-56, सैक्टर- 44 , इंदिरा काॅलोनी, मौली जागरां, माॅडर्न हाउसिंगकम्पलैक्स, सैक्टर-49 एवं गर्वनमैंट सिविल आयुर्वेदिक डिस्पैंसरी, सैक्टर-47 में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई की गई।
इस अवसर पर पी0 जी0 आई मेडीकल सुपरीडेंट प्रोफेसर ए0 के0 गुप्ता और डाॅ पंकज राॅवत, प्रोेफेसर आर0 आर0 शर्मा अध्यक्षडाॅ सुचेत सचदेव ट्रांसफयुज़न डिपार्टमेंट बल्ड बैंक ने निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता में दिए जा रहे योगदान की सराहना करतेहुए कहा कि मिशन स्वच्छता के क्षेत्र में एक रोल माॅडल की तरह समाज को नजरिया दे रहा है। पी0 जी0 आई जैसे संस्थानयहां हजारों मरीज पहुंचते हैं, वो बीमारियों से उन्मुक्त केवल स्वच्छता को अपनाकर ही रह सकते हैं, यही संदेश आज निरंकारीमिशन के श्रद्वालुओं ने दिया है इसी प्रकार गर्वनमैंट मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल सैक्टर-32 में डा0 रवि गुप्ता मेडिकलसुपरीडैंट, डा0 जी0 पी0 थामी जी व सैक्टर 45 के सिविल अस्पताल के डा0 कृष्ण चैधरी एस0 एम0 ओ0 ने भी मिशन द्वारास्वच्छ भारत अभियान में दिए जा रहे योगदान को सराहा व कहा कि स्वच्छ रहकर ही समाज की परिकल्पना की जाएगी। इसीलड़ी में सिविल डिस्पेंसरी सैक्टर 49 में वृक्षारोपण भी किया गया।
Comments
Post a Comment