फिर बजह क्या हुई यकलख्त प्रेस कंट्रोलर की ट्रांसफर की

फिर बजह क्या हुई यकलख्त प्रेस कंट्रोलर की ट्रांसफर की 
चंडीगढ़ ; 22 जनवरी ; निजी संवाद दाता ;-----चंडीगढ़ प्रशासन में कब कौन किस पर भारी पड़ेगा ये तो वक़्त भी नहीं बता सकता ! हैरत की बात  कि गवर्नमेंट यूटी प्रेस अपनी भवन निर्माण  कला और प्रोडक्शन सहित स्टाफ के लिए कभी एशिया में नंबर वन में शुमार कही जाती रही है ! फिर इक वक़्त की मार ऐसी भी पड़ी कि इसको अपने 80 के करीब कर्मचारियों को सरकार की कर्मचारी अधिकार हनन की कथित नीति के चलते सवेरे ड्यूटी आये हुओं को ही वापस घर भेज दिया गया था ! उक्त यूटी प्रेस के नियमित सेवा वाले केएमएस पिल्लै आखिरी सिर का साईं की रिटायरमेंट के बाद अनेकों बड़े छोटे पीसीएस आईएएस और एचसीएस अधिकारी आया राम गया राम  कंट्रोलर बनते रहे हैं ! फिर एसएएस अधिकारी को इसकी कमान थमाई गई और कथित तौर पर प्रेस ने निचे की और खिसकना शुरू किया तो पीछे मुद कर नहीं देखा ! ये तो गनीमत रहे कि कुछ उदारचित और दूरदर्शी आईएएस अधिकारी बतौर इसके प्रिंटिंग सेक्रेटरी बन कर केंद्र जा जा कर इसके लिए लोहा लेते दिखाई  दिए !
           यूटी प्रेस को किसी आमुक में मर्ज करो या बंद करो ये किस्से अनेकों कारणों और रुझानों केचलते आम सुनाई  देने लगे तो प्रेस कर्मचारी यूनियन ने अपनी रोजी रोटी को बचने के लिए एड़ी चोटी  का जोर लगाया तो उनके  साथ समर्थन में पूर्व एडवाइजर टू  चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन परिमल राय आईएएस और प्रिंटिंग सेक्रेटरी आदि भी आ जुटे ! नतीजन आज यूटी प्रेस अपनेपूर्वव्त रूप आकार और एम्प्लाइज स्ट्रेंथ के साथ सैंकड़ों वर्करों और उनके हजारों परिजनों के चेहरे पर ख़ुशी का भाव ले आई ! इससे भी सुखद तथ्य ये रहे कि मौजूदा एडवाइजर मनोज परिदा आईएएस और प्रिंटिंग सेक्रेटरी आदि इसकी कार्य कुशलतासे खूब प्रभावित हुए और इसको यथावत रखने के लिए तटस्थ हुए ! इन सब तथ्यों के दूसरी ओर  काबिज रहे पूर्व कंट्रोलर जोकि एसएएस हैं कि कई कारगुजारियों को मद्देनजर रखते  यकलख्त ट्रांसफर करने से प्रशासन के गलियारों में चटखारों की चुहलबाजी अबाधरूप से जारी है ! प्रशासन की अपनी सलाना  डायरी भी इनकी ट्रांसफर के पीछे का मुख्य मुद्दा कथित तौर पर कहा जा रहा है ! और प्रेस में इनकी मनमर्जियां भी इनको ले बनीं ! अब प्रेस की कमांड बलाचौर के पूर्व एसडीएम पीसीएस जगजीत सिंह को सौंपी गई है ! जगजीत सिंह को प्रशासन के इलेक्शन डिपार्टमेंट जैसे महत्वपूर्व जिम्मेवारी से भी नवाजा गया है ! जहाँ पूर्व कंट्रोलर के जाने की चर्चा अभी भी जवां  है  वहीँ नए कंट्रोलर की उदारता भरे स्वभाव और कर्मचारी हितैषी होने की चर्चा भी आम है ! एसडीएम बलाचौर जगजीत सिंह को बेस्ट प्रैक्टिस अवार्ड  2016 से भी नवाजा गया था ! राज्यीय स्तरीय समारोह में पटियाला में जगजीत सिंह पीसीएस को पंजाब  के गवर्ननर वीपी बदनौर ने यह  सम्मान देकर अलंकृत किया था ! तब जगजीत सिंह पीसीएस अधिकारी  शहीद भगत सिंह  नगर के डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर थे उनकी यही कार्यकुशलता देखते हुए स्थानीय प्रशासन उनको इलेक्शन जैसे महत्वपूर्ण विभाग की कमान सौंपी है ! यूटी प्रेस में उनकी जोइनिंग की पुष्टि प्रेस के ही असिस्टेंट कंट्रोलर फाइनांस एंड एकाउंट्स कुलभूषण चौधरी ने भी की और  बताया कि नए कंट्रोलर प्रेस को नई दिशा देने की कवायद के वाहक बनेंगे ये रूचि देखने को मिली ! यूटी प्रेस कर्मचारी यूनियन के प्रधान सुरिंदर सिंह और अन्य पदाधिकारियों दर्शन सिंह भल्ला आदि ने जगजीत सिंह पीसीएस का हार्दिक  अभिनंदन किया ! और संतोष सहित आशा ही  विश्वास भी जताया कि अब प्रेस में रोजगार और प्रोडक्शन के अवसर खूब बढ़ेंगे ! और कर्मचारी भी फिर से खुद को काबिल और मेहनती साबित करने को उत्साहित हुए हैं !   

Comments