गणतंत्रता दिवस के शहर में होंगे अनेकों आयोजन,नवजोत करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्रता दिवस के शहर में होंगे अनेकों आयोजन,नवजोत करेंगे ध्वजारोहण 
चंडीगढ़ ; 25 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;--- सिटी ब्यूटीफुल 70 वे गणतंत्रता दिवस के भव्य आयोजन हेतु दुल्हिन की माक़िफ़ सजी संवरी  है ! समारोहों की तमाम बुनियादी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं ! परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झांकियों की भी रिहर्स्ल कम्प्लीट हो चुकी हैं ! चंडीगढ़ में सेक्टर १७ में परेड ग्राउंड गणतंत्रता दिवस की आयोजन के लिए बिलकुल तैयार है! शहर मेचौंकसी मुस्तैद है !  चप्पे चप्पे पर पुलिस की मुस्तैद निगाह बनी हुई है ! बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग और  पैनी निगाह गढ़ाए पुलिस हर अप्रिय घटना से निपटने को तत्पर और तैयार है ! परेड ग्राउंड में प्रशासक के एडवाइजर मनोज परिदा आईएएस अधिकारी ध्वजारोहण करेंगे ! 
वर्ल्ड पीस मिशन ट्रस्ट चंडीगढ़ की और से सामुदायिक केंद्र सेक्टर 48 में गणतंत्रता दिवस का भनय आयोजन किया जायेगा ! इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए प्रबंध न्यासी ललित बहल और सचिव एमएन शुक्ल ने बताया कि 26 जनवरी को सवेरे प्रभात फेरी मोटर मार्किट सेक्टर 48 से शुरू होगी ! ध्वजारोहण दस बजे और रंगारंग सासंकृतिक कार्यक्रम बाद दफर  बढ़ बजे तक और पुरस्कार वितरण ठीक इस काढ़ा घंटा बाद सम्पन्न होगा ! एक बजे से प्रीति भोज का वितरण होगा ! मुख्य अतिथि उपकार सिंह सीए और विशिष्ट अतिथि वीके शर्मा निदेशक भारतीय भू विज्ञान सर्वेक्षण होंगे ! धनास गाँव में मस्जिद वाला ग्राउंड इ डब्ल्यू इस फ्लैट्स के समीपवर्ती में शानदार 70 वां गणतंत्रता दिवस मनाया जायेगा ! उक्त समारोह में पंजाब की पूर्व मिनिस्टर नवजोत कौर सिद्धू सवेरे ध्वजारोहण करेंगी ! इस इस भरद्वाज ने इस बारे जानकारी देते कि कल्चरल प्रोग्राम मुख्य आकर्षण होंगे ! तीन घंटे तक चलबन वाले उक्त कार्यक्रम के बाद चाय पकौड़े का अटूट वितरण होगा ! युटी  प्रेस  चंडीगढ़ की हैरिटेज बिल्डिंग में नवनियुक्त नियंत्रक जगजीत सिंह पीसीएस [बेस्ट प्रैक्टिस अवार्ड 2016 विजेता] ध्वजारोहण करने की पुष्टि कुलभूषण चौधरी एसी एफएण्डए ने की है !   

Comments