दो दिवसीय इंटरनैशनल कांफ्रेंस ऑन चाइल्ड राइट्स मार्च में

दो दिवसीय इंटरनैशनल कांफ्रेंस ऑन  चाइल्ड राइट्स मार्च में   

चंडीगढ़ ; 24 जनवरी ; आरके शर्मा विक्र्मा ;---स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलोजी कोच्ची केरल पहली मार्च से दो दिवसीय इंटरनैशनल कांफ्रेंस ऑन  चाइल्ड राइट्स [ इमर्जिंग एंड कन्सर्न्स ] पर वर्कशॉप आयोजित करेगा ! इस बाबत यूनिवर्सिटी की ओर  से प्रेस विञप्ति जारी की गई के मुताबिक भाग लेने की इच्छुक अपने कम्प्लीट पेपर्स 15  फरवरी तक जमा करवा सकते हैं ! पेपर्स स्लैक्ट होने की पूर्व सुचना प्रेषक को 17 फरवरी तक दे  दी जाएगी ! कोआर्डिनेटर ने आगे सूचित किया है कि रिसर्च पेपर्स भेजने वाले संबंधित जानकारी पहले हासिल कर सकते हैं !अकेडमिसिएंस /रिसर्चर्स /प्रैक्टिशनर्स /स्टूडेंट्स उक्त सेमिनार में सक्रियता से उपस्थिति दे सकते हैं !  
    परफेक्ट मीडिया पीआर ने उक्त जानकारी मुहैया करवाते हुए बताया कि आयोजन में पैटर्न डॉ पीएस सीमा और कोआर्डिनेटर डॉ अनीश डी  पिल्लई व् मिसेज आरती अशोक आर्गेनाइजर सेक्रेटरी हैं ! किसी प्रकार के संशय और जानकारी हेतु इच्छुक मोबाइल नंबर्स 08606558242; 09847982918 और ईमेल iccr19sls@gmail.com पर निजी तौर पर सीधे सम्पर्क करने के लिए स्वतंत्र है !  

Comments