चंडीगढ़ ; 16 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;------स्थानीय चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया फेस-2 में मकर सक्रांति को समर्पित भंडारे का आयोजन किया गया। लंगर बरताने के उपरांत चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों , स्दस्यो व उधोगपतियों के द्वारा रामदरवार कलोनी व् बस्तियों के बच्चों को साथ लेकर रंगबिरंगी पतंगें भी उड़ाई गईं ।
एसोसिएशन के प्रैस सेक्रेटरी दीपक शर्मा ने बताया कि पतंग उड़ाने के कार्यक्रम में सब पदाधिकारियों व आए हुए उद्योगपतियों को अपने बचपन की याद दिला दी। इस पर सब पदाधिकारियों ने सिया के प्रधान मनीष निगम की नई सोच को लेकर उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सिया के सलाहकार दीपक शर्मा, चेयरमैन व भाजपा इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के कन्वीनर अवि भसीन, हरिंदर सिंह,दीपक अरोड़ा, रितेश अरोड़ा, मनु जैन, जरनैल सिंह, संजय टंडन, अभय कुमार, दीपक कुमार, अरुण, प्रमोद शर्मा,रमन सिंह, अशोक बंसल, गौरव महाजन व करण वासुदेवा आदि उपस्थित रहे।
सिया के प्रधान व चेयरमैन ने इस कार्यक्रम में आए हुए उद्योगपतियों और वर्करों का धन्यवाद किया। और उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के द्वारा चंडीगढ़ में अलग अलग स्थानों पर करवाएं जाएंगे। अटूट भंडारे का आसपास की फैक्ट्रीज के मजदूरों और उनके परिजनों ने स्वादिष्ट भोजन का भंडारा छका ! सांझ ढलने तक भंडारा बरताया गया !
Comments
Post a Comment