दशहरा दहन आयोजन केलिए हरजीत चीमा बधाई का पात्र ; टंडन
चंडीगढ़; 20 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ; ---देश भर में भगवान श्री राम जी की लीलाओं का आदरभाव से बड़े स्तर पर किये गए आयोजनों का समापन बुराई प्रतीक श्रीलंका के महाराज चार वेद छह शास्त्रों के गुनी ज्ञाता रावण के दहन के साथ हुआ ! चंडीगढ़ और आसपास भी रावण दहन केभव्य आयोजनों का दर्शकों नेखूब उत्साह से लुत्फ़ उठाया ! पंचकूला में तो लाखों रूपये का रावण दहन का रिकॉर्ड भी बनाया गया ! हालाँकि ये विश्व रिकॉर्ड का दहन नहीं कर सका !
सोहनी पीस फुलसिटी के गांव मौली जागरां मेंभारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई ने बड़े स्तर पर रावण दहन कशनदरायोजन किया ! मुख्य आयोजक हरजीत सिंह पम्मा ने इस बारेपुरी जानकारी साँझा करते हुए बताया कि आयोजन में बीजेप की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन मुख्य अतिथि थे ! टंडन नरवन दहन का उद्घाटन करते हए कहा कि बुराई की आखिर बुरी इंतहा होती ही है ! सो सोच ईमानदारी और परोपकारी भावना से एकजुट रहते हुए अच्छे नागरिक बनो !
संजय टंडन ने युवा और बीजेपी के अथक सिपाही हरजीत सिंह पम्मा को प्रोत्साहित करते हुए अन्य युवा समाज की प्रेरित किया ! उक्त अवसर पर पंजाबी लोक गायक बलकार सिद्धू ने मौली जागरां में छठे रावण दहन आयोजन के मौके पर दर्शकों की बेहिसाब भीड़ के मनोरंजन हेतु पंजाबी लोक गीत पेश किये और खूब तालियां बटोरियाँ ! आयोजन में अध्यक्ष केसाथ स्थानीय पार्षद अनिल दुबे बलजीत सिंह ढिल्लों पार्षद गुरप्रीत सिंह ढिल्लों [गापी] और हिन्द संग्राम परिषद की स्थानीय इकाई के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे ! रावणदहन उत्सव की बड़ी उपलब्धि बेहिसाब भीड़ रही जिसको देखकर संजय टंडन हरजीतसिंह पम्मा की पीठ थपथपाने को मजबूर दिखे ! हरजीत सिंह पम्मा समाजसेवा में एक अग्रणी नाम बनता जा रहा है !
Comments
Post a Comment