चंडीगढ़ : 26 दिसम्बर : अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;----- देश के पूर्व प्रधानमंत्री और मूर्धन्य कविश्रेष्ठ मरहूम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के इंडस्ट्री प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अवि भसीन की अध्यक्षता में सैक्टर 47 के कुष्ट आश्रम में सुशासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मंडल प्रधान बी.बी. भारद्वाज, हरेन्द्र सिंह सलैच, जरनैल सिंह, आर.आर. पूरी, रविन्द्र सूद, योगेश पूरी, सुभाष राणा, तरसेम गोयल आदि उपस्थित रहे ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश संयोजक अवि भसीन ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए देश की उन्नति के लिए जो भी विकास के कार्य किये, उन्हें सुशासन के नाम से जाना जाता है ! उनके जन्मदिवस को सुशासन दिवस के नाम से ही मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी की लोकप्रियता हमारे देश में ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी है।
अवि भसीन ने बताया कि इस अवसर पर कुष्ट आश्रम के बच्चों को कापी, पेंसिलें इत्यादि वितरित की गई और मिठाई बांट कर उपस्थित सभी लोगों ने श्री वाजपेयी जी का जन्मदिवन मनाया।
Comments
Post a Comment