भाजपाइयों की श्रद्धांजलि व् शोक संवेदना से मरहूम रहे पूर्व लोस स्पीकर चैटर्जी सोमनाथ

चंडीगढ़ ; 20 अगस्त ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया डेस्क ;--- देश अपने हरदिल अजीजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री कलमकार मूर्धन्य कवि अटल बिहारी वाजपेयी जी के देहावसान के शोक में डूबा है ! हर नागरिक आज पार्टीबाजी जातिपाति और धर्म नस्ल सब का मोह तजकर भूलकर दिवंगत आत्मा की असीम शांति हेतु अपनेअपने कायदे अनुसार जुटा हुआ है ! देश भर में शोक सभाएं आयोजित की जा रही हैं ! इसी क्रम  में आज स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय कमलम में शोक और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया !
           पार्टी प्रवक्ता रविंद्र पठानिया मुताबिक उक्त सभा में आज पार्टी के कदावर नेताओं सहित लघु इकाई तक के कार्यकर्ता को भी निमंत्रण दिया गया था ! और इसी को कवर करने के लिए मीडिया प्रेस वर्कर्स को भी
बुलावा दिया गया था ! स्थानीय सांसद नेत्री और बालीबुड अभिनेत्री किरनखेर ने भी अपने चिरपरिचित अंदाज में शिरकत की ! उन्हों ने सभा को सम्बोधित भी किया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेता और देश के हरफनमौला व्यक्तित्व अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपनी श्रद्धावत श्रद्धांजलि समर्पित भी की ! बाकि पार्टी नेताओं ने अपने शोक विचार व्यक्त किये ! आज स्थानीय भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन के पिता और पंजाब की राजनीती के पुरोधा पांच बार विधायक रहे बलराम जी दास  टंडन जोकि मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ के राजयपाल थे के दिल का दौरा पड़ने से हुए देहावसान पर भी परतयी ने शोक सभा में शोक व्यक्त किये और श्रद्धांजलि भी अर्पित कीं ! मरहूम बलराम जी दास टंडन का जन संघ को मजबूती देने में भी अग्रणी स्थान रहा ! राजनीति के महापंडित बलरामजी दास टंडन बाईट 14 अगस्त को अपनी भौतिक यात्रा पूर्ण करके प्रभु चरणों में लीन हुए थे ! टंडन जी का जन्म पहली नवंबर 1927 को हुआ था और देहावसान 14 अगस्त 2018 को हुआ ! आप अपने पीछे धर्मपत्नी श्रीमती बृजपाल टंडन, संजय टंडन पुत्र और प्रिया  टंडन व् अलका यशपाल क्वात्रा  पूनम बत्रा आदि को छोड़ गए हैं !    लेकिन किरनखेर को सांसद बनाने वाले कहे जाते पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राज्यीय स्तरीय हरमोहन धवन को एक बार फिर कमलम से दूर ही रखा गया ! क्यों इसका जवाब तो पार्टी के नेता और खुद धवन ही दे सकते हैं !
                               बताते चलें कि देश ने गत  सप्ताह अपने कई दिग्गजों को खोया है !  14 अगस्त को बलराम जी दास टंडन राजयपाल छत्तीसगढ़ का देहावसान हुआ ! इससे एक दिन पहले 13 अगस्त को लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चैटर्जी [जन्म 25 जुलाई 1929 ]   का 89 वर्ष की उम्र में फिर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी 16 अगस्त को तो फिर क्रिकेटर  अजित वाडेकर !

वन डे क्रिकेट में टीम इंडिया के पहले कप्तान ‘वाडेकर’ का 77 वर्ष की उम्र में  निधन 15 अगस्त को हुआ था ! वाडेकर ने 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और टीम इंडिया का 37 टेस्ट व दो वन-डे में प्रतिनिधित्व किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट में 31.07 की औसत से 2,113 रन बनाए। इसमें एक शानदार शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चैटर्जी ने अपने स्पीकर कार्यकाल का आखिरी सत्र का आखिरी भाषण 26 फरवरी 2009 को बाद दोपहर दिया था ! 84 साल की उम्र में आपको महज छह माह में ही दो बार अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था ! 

लेकिन बिना भेदभाव के सब का विकास सब का साथ का नारा  देने वाली आदर्शवादी भाजपा  सब के लिए शोक व्यक्त करना और सब को श्रद्धावत श्रद्धांजलि देने से क्यों पीछे हट गई ! ये पार्टी की राजनीति का मामला है या इंसानियत का , इसका जवाब भी पार्टी दिग्गज ही देंगे तो ठीक रहेगा ! पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चैटर्जी भी सर्वमान्य व्यक्तित्व माने  जाते रहे ! वह अपनी बात निर्भीकता से निष्पक्षता से बोलने वालों में अग्रणी रहे ! पर आज चंडीगढ़ में स्थानीय भाजपा की श्रद्धांजलि सभा में उनके लिए पार्टी नेताओं के पास महज शोक के दो शब्द भी न होना दुखद है ! और अजित वाडेकर भी एक खिलाडी के नाते राष्ट्रीय व्यक्तित्व है सो उनको भी शोक संवेदना और श्रद्धांजलि मिलनी वाजिब क्यों नहीं रही ये भी सवाल कुरेदता है !

Comments