शिव के सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में आस्थावानों का सैलाब

शिव के सावन का पहला सोमवार, मंदिरों में आस्थावानों का सैलाब
चंडीगढ़ /पंचकूला ; 30 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा/मोनिका शर्मा ;------ आज समूचा विश्व भगवान शिव के अति प्रिय मॉस सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में जाकर नतमस्तक हुए और खूब  आस्थावत जय जय भोले भोले भंडारी के जयकारे लगाए और वातावरण भोलेमय  बनाया ! बड़ी सवेरे से ही शिव भक्त मंदिरों की सम्मत बढ़ने शुरू हुए तो खबर लिखे जाने तक क्रम अबाध रूप से जारी है ! मंदिरों से  वातावरण में शुद्धिपन और धर्मकरण की ध्वनि गुंजायमान कर रहा है ! भक्तों ने  बृद्धाओं सब ने भगवान शिव का सोमवार का व्रत बड़ी आस्थावत रखा ! सावन मास अपने आप में ही मोक्षदायी होता है ! सावन मास से ही भगवान विष्णु जी चार महीने के लिए पातालवासी राजा बलि के यहाँ  पहरे पर विराजमान होते हैं ! ये भौतिक लोक की समस्त कार्यविधि कार्यप्रणाली भगवान श्मशान बिहारी भोले नाथ के कंधों पर आ जाती है ! इसी मास में माता पार्वती शक्तिस्वरूपिणी ने भगवान शंकर की अथक घोर भक्ति करके उनको वर के रूप में प्राप्त करने का सौभाग्य पाया था ! 
                               पीपल वाली माता स्वर्गीय कलावती शर्मा समाजसेविका द्वारा स्थापित भगवान शिवलिंग वाले मंदिर के संस्थापक पंडित और धर्मप्रज्ञ   रामकृष्ण शर्मा जी ने बताया कि उक्त मास में थोड़ी सी भी भक्ति आपका जीवन धन्य कर देती है ! परोपकार और दान दक्षिणा के लिए ये महीना सावन अति उत्तम है !   

Comments