सबूतों के अभाव में डेरा सच्चा सौदा के 6 समर्थक हुए बरी
पंचकूला : 30 जुलाई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;----- पिछले साल अगस्त के महीने में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंचकूला में हुए हिंसक प्रदर्शनों में करीब तीन दर्जन लोग मारे गए थे| इस मामले में पुलिस ने बड़ी संख्या में डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया था| इनमें से 6 आरोपियों को आज कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रिहा करने का आदेश दे दिया| कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं पेश किए जाने पर इन्हें रिहा करने का आदेश दिया है| इस मामले में हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं, क्योंकि इससे पहले भी कोर्ट 53 लोगों पर गंभीर धाराएं हटाने का आदेश दे चुका है| इसके अलावा 15 आरोपी भी पहले रिहा हो चुके हैं |
जिन लोगों की रिहाई का आदेश दिया गया है उनमें ज्ञानीराम, संगा सिंह, होशियार सिंह, रवि, राम किशन और तरसेम शामिल हैं. इनके खिलाफ एसआईटी सबूत जुटाने में अबतक असमर्थ रही| इन सभी लोगों पर पर दंगा, आगजनी और मारपीट करने के आरोप में आईपीसी की धारा 148, 149, 186, 188, 436 के तहत किया मामला दर्ज किया गया था| पंचकूला की सेशन जज रितु टैगोर ने सभी आरोपियों को किया बाइज्जत बरी करने का आदेश दिया |
Comments
Post a Comment