चंडीगढ़ 29 जुलाई, ALPHA NEWS INDIA : आईसीएआई के एनआईआरसी
की चंडीगढ़ शाखा ने
कम्पीटेंट फिनमेन प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में इंडियन स्टॉक मार्केट
द्वारा आईसीसीआई भवन, सेक्टर -35 बी में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का
आयोजन किया | जिसमे ट्राईसिटी के कई नामी सीए, पूंजीपति, उद्योगपति,
अर्थ विषय से जुड़े छात्र व् छात्रायों ने इसमें भाग लिया |
कार्यक्रम की शुरुआत कम्पीटेंट फिनमेन के निदेशक मनीष गल्होत्रा
के करकमलों से हुई | उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित
करते हुए श्री मनीष गल्होत्रा ने आने वाले सालों में भविष्य
के अनुमानों के साथ डेरिवेटिव (भविष्य और विकल्प)
में शेयर बाजार, तकनीकी और अवसरों के वर्तमान और
भविष्य को उजागर किया।
| उन्होंने भविष्य और विकल्पों में औपचारिकताओं को भी समझाया
और व्यावहारिक रूप से अपने पक्ष में स्टॉक मार्केट में इसका उपयोग
कैसे किया जाये आदि को भी बताया|
उन्होंने यह भी बताया कि उचित वित्तीय नियोजन से
धन कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने स्टॉक मार्केट में
सीधे या म्यूचुअल फंड, एसआईपी, फंड ऑफ टाइप और वेल्थ
अंत में श्री मनीष गल्होत्रा को सीए मस्तान , अध्यक्ष और टीम
सीडी आईसीएआई का विशेष आभार व्यक्त किया |
Comments
Post a Comment