एकेएसआईपीएस 45 ने मनाई तीज और जानी तीज की गाथा
चंडीगढ़ ; 27 जुलाई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;---स्थानीय सेक्टर 45 स्थित अजीत कर्मसिंह इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल में विशेष तौर पर तीज त्यौहार मनाया गया और स्टूडेंट्स को तीज के बारे असेम्ब्ली आयोजित करके भाषण प्रतियोगिता आयोजित करके मनाने का प्रशंसनीय कामयाब प्रयास किया गया ! स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ जसमीन कालरा ने अल्फ़ा न्यूज इंडिया को बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्टूडेंट्स को हर प्रकार की खास कर देश और मानवीयता सहित अपने पौराणिक परम्परा आदि से जागरूक और वाकिफ करवाना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक्ता में शुमार है ! स्कूल हर धर्म संस्कृति और पुरातन सर्वभौमिक परम्पराओं के निर्वहन की कला आधुनिकता के संदर्भ में बच्चों को बखूबी सिखाता है !
कक्षा आठ के स्टूडेंट रक्षत शर्मा और प्रिया गोयल ने बताया कि तीज फेस्टिवल भारत खास करके उत्तरी भारत का विभिन्न प्रकार से मनाया जाने वाला त्यौहार है ! त्योहार ही सम सब को आपसी भाईचारे की डोरी में बांधते हैं ! इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां भी वितरित करके सीजनल स्वीट के खाने और परहेज के बारे भी जागरूक किया गया !
चंडीगढ़ ; 27 जुलाई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;---स्थानीय सेक्टर 45 स्थित अजीत कर्मसिंह इंटर नैशनल पब्लिक स्कूल में विशेष तौर पर तीज त्यौहार मनाया गया और स्टूडेंट्स को तीज के बारे असेम्ब्ली आयोजित करके भाषण प्रतियोगिता आयोजित करके मनाने का प्रशंसनीय कामयाब प्रयास किया गया ! स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ जसमीन कालरा ने अल्फ़ा न्यूज इंडिया को बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्टूडेंट्स को हर प्रकार की खास कर देश और मानवीयता सहित अपने पौराणिक परम्परा आदि से जागरूक और वाकिफ करवाना स्कूल प्रबंधन की प्राथमिक्ता में शुमार है ! स्कूल हर धर्म संस्कृति और पुरातन सर्वभौमिक परम्पराओं के निर्वहन की कला आधुनिकता के संदर्भ में बच्चों को बखूबी सिखाता है !
कक्षा आठ के स्टूडेंट रक्षत शर्मा और प्रिया गोयल ने बताया कि तीज फेस्टिवल भारत खास करके उत्तरी भारत का विभिन्न प्रकार से मनाया जाने वाला त्यौहार है ! त्योहार ही सम सब को आपसी भाईचारे की डोरी में बांधते हैं ! इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां भी वितरित करके सीजनल स्वीट के खाने और परहेज के बारे भी जागरूक किया गया !
Comments
Post a Comment