बाबा बालकनाथ जी के नामित ज्येष्ठ माह का ज्येष्ठ रविवार की धूम जारी
चंडीगढ़ ; 20 मई ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;---- आज धर्म समाज के मुताबिक और धर्मप्रज्ञ पंडित रामकृष्ण शर्मा जी के भवविचार मुताबिक ज्येष्ठ माह का आज जेठा यानि ज्येष्ठ रविवार का दिवस बाबा बालक नाथ के नामित ध्याया मनाया जाता है ! बाबा बालक रूपी बाबा बालक नाथ पौणाहारी दूधाधारी सुनहरी जटाओं वाले के गूंज समूचे वातावरण को धर्मपरायण बनाये हुए हैं ! बाबा जी के मंदिरों में बड़ी सवेरे से ही भक्त जन सकुटुम्ब हाथों में बाबा जी का प्रिय रोट [आता + गुड़ + खोपा छुहारे मेवे आदि} फूलों के हार बाबा जी झंडी और चिमटा सहित खड़ाऊँ आदि यथा समर्थ्य लेकर जयकारे लगाते हुए नतमस्तक हुए !
बाबा जी की शरण में बैठ कर भक्तों में गुणगान का आनंद लिया ! बाबा जी के जीवन और उपदेश सहित उनके अलौकिक स्वरूप और महिमा का बखान सूना ! सेक्टर 29 चंडीगढ़ स्थित बाबा बालक नाथ जी के मंदिर में गुणगान करनेवाले भक्त सुनील अंजोरी और साथी भक्त मंडली ने खूब गुणगान किये ! सेक्टर 31 स्थित बाबा बालकनाथ जी के मंदिर में बाबा जी के रविवार को बड़े महत्व और आस्थावत मनाया गया ! पंचकूला स्थित पीपल वाली माता मंदिर प्राचीन शिव मंदिर में सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवादल -ट्राइसिटी के संचालक समाज द्वारा बाबा जी का गुणगान किया गया ! अगामी दो जून को बाबा बालकनाथ जी का धरावतरित दिवस जायेगा और भंडारे का आयोजन बाबा जी की असीम अनुकम्पा तक वितरित जायेगा !
Comments
Post a Comment