बाबा पौणाहारी का पहला विशाल मेला व् लंगर पंचकूला में 6 मई को
पंचकूला ; 29 मई ; आरके शर्मा विक्रमा/मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;---- बाबा बालकनाथ जी दूधाधारी पौणाहारी विशाल मेला और लंगर आगामी छह मई को पंचकूला शहर के सेक्टर 11 में आयोजित किया जायेगा ! इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए मुख्य आयोजक और मार्गदर्शक पंडित रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि पंचकूला में शाहतलाई वाले बाबा बालकनाथ जी का प्रथम मेला और फिर लंगर का प्रथम आयोजन सब आस्थावानों के धरमवत सहयोग स्वरूप सम्पन्न होगा !
सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवा महादल,ट्राइसिटी के प्रधान विक्रांत शर्मा के मुताबिक सेक्टर 11 स्थित बूथ मार्किट सुशिल बुक शॉप के सामने वाली पार्किंग में 6 मई को सांय पांच बजे से बाबा बालकनाथ जी असीम अनुकम्पा तक बाबा जी का गुणगान जारी रहेगा ! विक्रांत शर्मा ने आगे बताया कि ज्ञान चंद गुप्ता मुख्य सचेतक हरियाणा और विधायक पंचकूला व् महात्मा बुधनाथ [बाबा बालकनाथ व् वैष्णों गुफा मंदिर] और तरसेम गर्ग, चेयरमेन नगर सुधर सभा पंचकूला सहित सुरेंद्र भाटिया चेयरमेन ट्राइसिटी प्रेस क्लब विशेष दर्शनाभिलाषी होंगे ! पंडित अंकुश शर्मा हिमाचली कथावाचक/धार्मिक टीवी गायक सहित देवकी आनंद पार्श्व गायक व् फ़िल्मी संगीतकार और जागर प्राचीन कीर्तन पार्टी कैम्बाला बाबा पौणाहारी संकीर्तन मंडली सेक्टर 11 बाबा सुनहरी जटावां वाले का मुक्तकंठ यशोगान व् महिमा बखानी करेंगे ! बाबा जी के अनन्य भक्त राकेश जगोता अपनी नेक कमाई से बाबा जी के नामित लंगर सेवा समर्पित करेंगे ! बाबा जी का लंगर और बाबा जी का देशी घी का रोट की सेवा सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवा महादल,ट्राइसिटी के संस्थापक पंडित रामकृष्ण शर्मा व् सदस्य सांझे तौर पर समर्पित करेंगे !
सिद्ध बाबा पौणाहारी सेवा महादल,ट्राइसिटी की और से बाबा जी श्री सेवा में ओमवती पुनिया पार्षद नगर निगम पंचकूला, आरके चौधरी प्रधान श्री सनातन धर्म सभा 11 पंचकूला, रचना राय,डायरेक्टर परमार्थ डेस्टीटयूट फाउंडेशन समपन्न तक उपस्थिति देते रहेंगे ! बाबा पौणाहारी संकीर्तन मंडली पंचकूला की सीमा चौधरी मीना शर्मा पिंकी शर्मा रोजी राणौं सरोज मल्टी गुलेरिया, भावना व् तृप्ता शर्मा,
शालू,अंचला,ज्योति शर्मा, रमाशर्मा व् आशा शर्मा भी बाबा जी संगत समाज में से सम्पन्न उपस्थिति दर्ज करवाएंगी
Comments
Post a Comment