चंडीगढ़ ; 24 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;----- रामनवमी के पावन अवसर पर सूफी सिंगर्स नूरा बहनें स्थानीय सेक्टर 29 स्थित साई मंदिर में भजन संध्या में अपने गायन के फन का आगाज करेंगी । हर वर्ष की तरह साई मंदिर धाम रामनवमी के कार्यक्रम खूब धूमधाम से मनाएगा । रामनवमी के अवसर पर पहले नवरात्र 18 मार्च को साईं बाबा की भव्य पालकी का भी आयोजन किया गया था । उक्त पालकी शोभा यात्रा में शहर के जानेमाने आस्थावानों ने शिरकत की थी और यात्रा शहर के मुख्य सेक्टरों की में सड़कों से होकर गुजरी थी तो जगह जगह भव्यता से स्वागत किया गया तो प्रसादी वितरण बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई थी !
25 मार्च यानि रविवार को रामनवमी के दिन प्रातः 4.45 पर मंदिर के किवाड़ खुलेगे । प्रातः 5.15 बजे बाबा की काकड़ आरती होगी । 6 बजे बाबा का मंगल स्नान होगा ! जो पुरुष भक्तों द्वारा करवाया जाएगा । 8 बजे से बाबा का साई सचित्र का पाठ आरम्भ होगा ! जो शाम 6 बजे बाबा की धूप आरती से पूर्व सम्पन होगा । साँझ को 7.30 बजे जानीमानी सूफी गायकी की हस्ताक्ष्र नूरा बहनों [नूरां सिस्टर्स] द्वारा साई भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी । रात 9 बजे बाबा को भोग अर्पण के बाद लंगर का आयोजन होगा । ये जानकारी साईं भक्त नलिन आचार्य ने देते हुए कहा कि साईं मंदिर से समय समय पर समाज व् मानव कल्याण के कार्यों का बखूबी आगाज किया जाता है ! मंदिर समाज व् धर्म सहित निष्पक्ष और निस्वार्थभाव से सेवा में अपना अग्रणी स्थान बनाये हुए है !
Comments
Post a Comment