मैच और टी 20 क्रिकेट ट्राफी बंगला देश श्रीलंका से जीत भारत बना विजेता
CHANDIGARH ; 18 मार्च ; आरके शर्मा विक्र्मा /करण शर्मा ;-----आज श्री लंका में भारत,बांग्लादेश और श्री लंका के बीच मे त्रिकोणीय t20 सीरीज भारत ने विजेता बनते हुए समाप्त की है ! भारत ने मैच और ट्राफी जीतने में कोई कोर कसर न रखी !
आज देश सबसे पावन पवित्र चैत्र मास के नवरात्रि व्रतों वाले पर्व सत्र में मशगूल है और पहले नवराते के दिवस को ही भारतीय नव सम्वत 2075 वर्ष का प्रथम दिवस है !भारत मैच जीत कर और सीरीज ट्राफी अपने पास रख करके देश को नए वर्ष सहित नवरात्रि पर्व का तोहफा देना चाहता था जिसको आज भारत बंग्लादेश को चार विकेट से परास्त कर के दे दिया है ! देश में सीरीज से जीत और नव् वर्ष सम्वत २०७५ की शुरुआत और नवरात्रि का प्रथम नवरात्रि की ख़ुशी धूमधाम से मनाई जा ! ट्राफी फतह करने पर बम्ब पटाखे छोड़े गए मिठाई बांटी गई और कई जगहों पर दीपमालाओं के सजाने की खबरें भी हैं !
भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास ट्राफी का पांचवा मैच खेला गया था ! मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी की थी ! भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराया था ! बंगलादेश ने श्रीलंका को हराया और फाइनल जीतने के लिए भारत के आगे आ खड़ी हुई थी जहाँ आज उसको घुटने टेकने पड़े ! आतिशबाजी और धूमधड़ाके तो शत प्रतिशत बनते हैं तो फिर जश्न मनाने से रोकता भी कौन है और रुकता भी कौन है !!
Comments
Post a Comment