चंडीगढ़ ; 25 फरवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;--सन्त निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी संत निरंकारी मिशन ने 23 फरवरी को बाबा हरदेव सिंह जी की 64वीं जयन्ती गुरुपूजा दिवस के रूप में मनाई । उस दिन मिशन की सभी शाखाओं में होने वाले सत्संग कार्यक्रमों में बाबा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ! और उनके जीवन तथा शिक्षाओं से प्रेरणा ली गई !
गुरु पूजा दिवस के उपलक्ष्य में ही 24 फरवरी को देशभर में 564 सरकारी अस्पतालोंसंत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में एक वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाये गए । इसी क्रम में चण्डीगढ में संत निरंकारी चौरीटेबल फाऊंडेशन द्वारा शामिल पी.जी.आई. चंडीगढ़, गर्वनमैंट मैडीकल कालेज व अस्पताल सैक्टर 32, ई.एस.आई. अस्पताल रामदरबार, सिविल अस्पताल सैक्टर 22, सिविल अस्पताल सैक्टर 45, सिविल अस्पताल मनी माजरा व सिविल डिस्पैंसरीयों की सफाई की गई । प्रातः 8 से 10 बजे तक इन अस्पतालों/ सिविल डिस्पैंसरीयों की बाहर से तथा परिसर के अंदर स्थित पार्कों इत्यादि की सफाई की गई । और वृक्षारोपण अभियान भी जोरशोर से चलाया गया ।
Comments
Post a Comment