घरो मे घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी किये गया सामान बरामद
कुरुक्षेत्र ;17 फरवरी ; राकेश शर्मा ;----जिला पुलिस की अपराध शाखा ने घरो मे घुसकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जा से चोरी किया गया सामान बरामद करने मे कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुऐ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 4-01-18 को सुरेश पाल वासी मनियारपुर जिला कुरुक्षेत्र ने थाना सदर थानेसर मे शिकायत दी थी कि दिनांक 2/3 जनवरी की रात को अज्ञात चोरो ने उसके तथा उसके पडोसी के घरो मे घुसकर 7 मोबाईल फोन ,सोने के व चाँदी के गहने तथा 2080 रुपये नकद चोरी कर लिये हैं। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच अपराध शाखा एक को सौंपी थी। दिनांक 14-2-18 को अपराध शाखा एक के हैड कांसटेबल ईशम सिहँ , सिपाही ललित व सिपाही मनोज कुमार की टीम ने मथाना गऊशाला के पास से घरों मे घुसकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान असरफ वासी मटियारी जिला अरिया बिहार रुप मे हुई है। पूछताछ मे आरोपी ने कबूल किया है कि उसने ही 2-1-18 को गाँव मनियारपुर से चोरी की थी। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किये गये चार मोबाईल फोन व अन्य घरेलू सामान बरामद किया गया । तीन मोबाईल फोन और बाकी सामान अभी बरामद करना बाकी है जिसके लिये आरोपी को अदालत मे पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
====================================================
बुजुर्ग लापता.
कुरुक्षेत्र ; 17 फरवरी ; राकेश शर्मा ;----थाना शहर थानेसर एरिया से एक बुजुर्ग के लापता होने का मामला सामने आया है। थाना शहर थानेसर मे दी अपनी शिकायत मे यशपाल वासी गुरदेव नगर कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसके पिता कर्मबीर दिनांक 20-2-18 को अपने घर से कहीं चली गया है जो अभी तक वापस नही आया है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हुलिया इस प्रकार है। रंग सांवला , लम्बूतरा चेहरा , कद 5 फूट 7 इंच , पतला शरीर , उम्र 63 साल है। कुर्ता पजामा पहने हुऐ है। किसी भी प्रकार की सूचना के लिये निम्नलिखित नम्बरो पर सूचित करें
पुलिस कन्ट्रोल रुम -01744-222100
चौंकी सुभाष मण्डी - 70567-00824
थाना शहर थानेसर -70567-00811
पुलिस कन्ट्रोल रुम -01744-222100
चौंकी सुभाष मण्डी - 70567-00824
थाना शहर थानेसर -70567-00811
Comments
Post a Comment