चंडीगढ़ ; 18 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रामा/मोनिका शर्मा ;-------वो दिन दूर नहीं जब दुनिया के सामने 12 हजार साल से ज्यादा पुराणी दुनिया के जीवन की परतें खुलने लगेंगी ! आज की दुनिया जानेंगी कि बारह हजार वर्ष पहले कैसे किसी सभ्यता के वासियों ने दुनिया की पानी के अंदर सबसे लम्बी सुरंग बनाई होगी ! और इस को बनाने के मकसद और भेद क्या क्या होंगे इन तमाम रहस्यों पर से पर्दे उठने में भले ही वक्त लगेगा पर दुनिया में कौतुहल जाग उठा है ! हर देश के विज्ञानी अपनी दूरदृष्टि के हुनर का यहाँ लोहा मनवाने को आतुर हैं ! ये सुरंग पूर्वी मेक्सिको में खोजी गई है ! आधुनिक उपकरणों की बदौलत मानव ने नामुमकिन दुनिया की सबसे पुराणी रहस्य्मयी गुत्थी सुलझाने में कामयाबी पाई है ये विज्ञान का स्वर्णिम दौर है ! लम्बी सुरंग की खोज के बाद अब तक की ये प्राचीनतम माया सभ्यता के बारे में जानकारी मिल पायेगी ! ग्रैन एक्युफेरो माया (जीएएम ) के तहत एक अभियान शुरू किया गया ! जिसने युकाटन पेनेसुला में उक्त सुरंग को खोजने में कामयाबी पाई ! मिली जानकारी मुताबिक सुरंग की लंबाई तकरीबन 347 किलोमीटर है! तुलुम बीच के पास इससे पूर्व उक्त सुरंग की लंबाई 263 किलोमीटर होने की पुष्टि की गई थी ! इसमें अब डोस ओजोस सिस्टम को मिलाया गया तो कुल 347 किलोमीटर लम्बाई हो गई ! सुरंग को सैक एकटन नाम दिया है ! सुरंग के बारे बड़ी विचित्र बातें सामने आने से जिज्ञासाएं बढ़ना स्वाभाविक हैं !
विश्व की दो कनेक्टिड सुरंग को खोज लिया गया ! उक्त दोनों सुरंगों के नाम सेक एकटन और डोज ओजोन था लेकिन अब इन दोनों को मिलाकर समूची सुरंग का नाम "सेक एकटन" घोषित किया गया है !
जल्दी ही सुरंग से जुड़े दल इसके बारे में अधिक विस्मृत करने वाले खुलासे करेंगे !
Comments
Post a Comment