ग्रेवाल आई इंस्टीच्युट का फ्री आई चैकअप कैम्प 24/12 को
चंडीगढ़ ; 23 दिस्मबर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;----स्थानीय गाँव हल्लोमाजरा [चंडीगढ़ जीरकपुर मार्ग] स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार 24 दिस्मबर को एक दिवसीय निशुल्क आँखों का चैकअप कैम्प ग्रेवाल आई इंस्टीच्युट द्वारा आयोजित किया जायेगा ! उक्त निशुल्क शिविर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट्स की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने बताया कि ग्रेवाल आई इंस्टीच्युट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आँखों का चैकअप कैम्प सवेरे 09-00 बजे से लेकर बाद दोपहर 01-00 बजे तक रजिस्ट्रेशन चलेगा ! और जिनकी आँखों पर चश्मे लगने जरूरी होगें, उन रोगियों को चश्मे निशुल्क उपलब्ध करवाए जायेंगे ! और उक्त कैम्प में आँखों के सफेद मोतिया का ऑपरेशन बिलकुल निशुल्क किया जायेगा !
अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट्स की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने बताया कि ग्रेवाल आई इंस्टीच्युट समाज सेवा में आज एक अग्रणी नाम है ! जब जब समाज और मांस समाज को किसी प्रकार की आँखों संबंधी बीमारी से दो चार होना पड़ता है और सरकारी इंतजाम भी नाकाफी साबित होने लगते हैं इंस्टीच्युट निशुल्क कैम्पों का बड़े स्तर पर आयोजन करता है ! और इन निशुल्क कैम्पों के आयोजनों में सरकारी स्तर आर्थिक या अन्य किसी प्रकार की मदद तक नहीं ली जाती है ! आज तक ग्रेवाल आई इंस्टी च्युट सैंकड़ों नेत्र रोगियों के नेत्रों का ऑपरेशन कर चुके हैं !
चंडीगढ़ ; 23 दिस्मबर ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;----स्थानीय गाँव हल्लोमाजरा [चंडीगढ़ जीरकपुर मार्ग] स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार 24 दिस्मबर को एक दिवसीय निशुल्क आँखों का चैकअप कैम्प ग्रेवाल आई इंस्टीच्युट द्वारा आयोजित किया जायेगा ! उक्त निशुल्क शिविर के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट्स की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने बताया कि ग्रेवाल आई इंस्टीच्युट द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक आँखों का चैकअप कैम्प सवेरे 09-00 बजे से लेकर बाद दोपहर 01-00 बजे तक रजिस्ट्रेशन चलेगा ! और जिनकी आँखों पर चश्मे लगने जरूरी होगें, उन रोगियों को चश्मे निशुल्क उपलब्ध करवाए जायेंगे ! और उक्त कैम्प में आँखों के सफेद मोतिया का ऑपरेशन बिलकुल निशुल्क किया जायेगा !
अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट्स की प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने बताया कि ग्रेवाल आई इंस्टीच्युट समाज सेवा में आज एक अग्रणी नाम है ! जब जब समाज और मांस समाज को किसी प्रकार की आँखों संबंधी बीमारी से दो चार होना पड़ता है और सरकारी इंतजाम भी नाकाफी साबित होने लगते हैं इंस्टीच्युट निशुल्क कैम्पों का बड़े स्तर पर आयोजन करता है ! और इन निशुल्क कैम्पों के आयोजनों में सरकारी स्तर आर्थिक या अन्य किसी प्रकार की मदद तक नहीं ली जाती है ! आज तक ग्रेवाल आई इंस्टी च्युट सैंकड़ों नेत्र रोगियों के नेत्रों का ऑपरेशन कर चुके हैं !
Comments
Post a Comment