अब गुरु का शहीदी दिवस 23 नवम्बर है नाकि 24 को

अब गुरु का शहीदी दिवस 23 नवम्बर है नाकि 24 को 
चंडीगढ़ ; 22 नवम्बर ; आरके शर्मा विक्र्मा /एनके धीमान ;---समूचा राष्ट्र सिख धर्म के नौंवें गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा उत्साह के साथ 24 नवम्बर  को मनाएगा ! चंडीगढ़ शहर के गुरूद्वारे और समाज के भाईचारे के घर आदि सब दुल्हनों की माक़िफ़ सजे हैं ! गुरुघरों से शबद कीर्तन भजन आदि गूंज रहे हैं ! वातावरण गुरुमय बना हुआ है ! हिन्दू सिख मुसलमान सब गुरु जी के शहीदी दिवस को जातिपाति धर्म नसल भेद  भाव का परित्याग करके सांझे तौर पर मनाएंगे ! आज शहर भर में शोभायात्रा निकाली गयी जो  सेक्टरों से होकर गुजरी ! हर सेक्टर के लोगों ने गुरु की शोभायात्रा का जगह जगह वेलकम करते हुए चाय परसादे वितरित किये ! सरकारी दफ्तरों में भी 24 नवम्बर का सरकारी  अवकाश घोषित था ! हालाँकि ये रेस्ट्रिक्टिड हॉलिडे घोषित था ! पर अब चंडीगढ़ प्रशासन की जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब अवकाश 23 नवम्बर को रहेगा ! इस हुक्मनामे को सरकारी दफ्तरों में तुरंत  देर गए तक वितरित करवाया गया ! ताकि  सरकारी कर्मचारी वर्ग को छुट्टी समझने में परेशानी तक न हो ! अब लोगों को एक परेशानी से दोचार मजबूरन होना पड़ेगा ! पहले 24 नवम्बर शुक्रवार को छुट्टी रहने पर शनिवार व् इतवार की छुट्टी के चलते तीन छुट्टियां बनती थीं ! अब नए अधिसूचना  के मुताबिक छुट्टी 23 नवम्बर को ली जा सकेगी ! और एक साथ चार दिन  वाले अब 24 नवम्बर की छुट्टी भी लेंगे !   
 

Comments