पापा जी की प्यारी बेटी हनीप्रीत कौर इंसा राजसी ठाठ से रही कोठी में

पापा जी की प्यारी बेटी हनीप्रीत कौर इंसा राजसी ठाठ से रही कोठी में 
चंडीगढ़ ; 5 अक्टूबर ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;----सिरसा सच्चा सौदा डेरे के सर्वेसर्वा रहे गुरमीत सिंह रामरहीम इंसा की दत्तक बेटी और विश्वास गुप्ता पंचकूला वासी की परित्यक्ता धर्मपत्नी रही हनीप्रीत कौर इंसा ने राजसी ठाठ से जिंदगी जीने के लिए बाबा की शरण ही नहीं बल्कि उनकी राह भी ली थी ! वह बिना इन ऐशो आराम के रहना सोच तक भी नहीं सकती थी ! ये सब उसके सामने आ रहे लाइफ स्टाइल से सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ! हनीप्रीत महंगी ज्वैलरी और ड्रेस्ज पहने की शौक़ीन रही ! खानपान और संवाद शैली भी प्रथम व्यक्तित्व में सिमटी रही ! कलाकारी के मामले भी अपना सानी किसी को मानती ही नहीं थी ! तभी तो दूसरों की डिक्टेट करने की वृति ने बल पकड़ा और बन गयी थी खुद ही डेरे की करोड़ों रूपये की लागतों से बनने वाली फिल्मों की डायरेक्टर ! जब पापा रामरहीम को दोषी करार दिया गया तब से जेल सलारिया जाकर वह 38 दिन फरार रही ! मंगलवार को पंजाब के जीरकपुर और हरियाणा के पंचकूला के बार्डर वाली सड़क पर बड़े नाटकीय अंदाज से उसे हरियाणा पंचकूला की पुलिस ने हिरासत में लिया ! इतने दिन पुलिस की खूब परेड करवाने वाली हनीप्रीत को पंचकूला  की कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड भर भेजा गया ! हालाँकि उसका 14 दिन का रिमांड डिमांड किया गया था ! हैरत ये रही कि पुलिस की ग्रिफ्ट में आने से पहले अनेकों टीवी चैनल्स पर 12 घटने इंटरवियु भी देती रही ! और पंजाब हरियाणा की मुस्तैद पुलिस तक को भनक भी न लगने दी ! न ही हनीप्रीत ने और न ही मीडिया ने ! आज पंचकूला पुलिस हनीप्रीत को लेकर बठिंडा के लिए निकली थी ! हनीप्रीत का लाइफ स्टाइल बाबा ने बदला और बाबा की गुफा का आलिशान नजारा ज्यादा देखने और व्यतीत करने का मौका भी भी हनीप्रीत को ही मिला ! पर बठिंडा में उसे मजबूरन एक आम पेंडू नुमा घर में रहन पड़ा ! बाबा की आलिशान गुफा के आगे इस सीमेंटड मकान की हैसियत को हनीप्रीत के लिए ही संवारा गया था  कानाफूसी और मकान को देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता  है ! यहाँ उक्त घर की किचन को जैसे तैसे मार्डन लुक दिया गया !  एसी  विंडो लगाया गया ! एल्युमिनियम के दरवाजे स्लाइडिंग्स और बोल्ड शीशे वाले लगाए गए थे ! यहाँ वः लगता है अपनी महिला दोस्त के साथ ही रही जो आखिर तक उसके  तरह रही और हिरासत में ली गयी ! ये भी पुलिस ने राज उगलवाया कि हनीप्रीत ने इस अवधि में तकरीबन 15 अंतर्राष्ट्रीय सिमों का मोबाइल पर यूज किया ! वह डेरे के खास विश्वासपात्रों के सम्पर्क में रही ! पर हनीप्रीत के मुताबिक वह नेपाल गई ही नहीं ! जबकि नेपाल में उसके देखे जाने की खबरें खूब सोशल मीडिया पर वायरल होती रहीं ! हनीप्रीत कौर इंसा अपने को और अपने पापा को बेकसूर बताती हैं और आगे कोर्ट के कानून पर यकीं दर्शाती है ! 

Comments