छठ पर्व के अवसर पर " मैं सेहरा बांध कर आऊंगा" होगी रिलीज

छठ पर्व के अवसर पर " मैं सेहरा  बांध कर आऊंगा" होगी रिलीज 
चंडीगढ़ /मुंबई : 18 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा /चंदू शर्मा / अरुण कौशिक ;--------चेन्नई एक्सप्रेस ने लुंगी डांस को  पॉपुलरिटी दी और सब की जुबान पर लुंगी डांस की धूम मची रही और आज तक भी मच रही है ! हालाँकि लुंगी पहन कर अभिनेता अभिनेत्रियां पहले की फिल्मों में भी खूब ठुमके लगाते रहे पर लुंगी डांस को लोकप्रियता चेन्नई एक्सप्रेस ने ही दी ! अब भोजपुरी फिल्मों में भी कामयाबी का तड़के लगाने की मंशा  से लुंगी डांस का फ्लेवर दिया जा रहा है ! फिल्म आगामी छठ पूजा के पूर्वी पर्व के  अवसर पर रिलीज किये संबंधी घोषणा फिल्म  के निर्माता अनिल काबड़ा ने करते हुए इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए कहा कि 

" मैं सेहरा  बांध कर आऊंगा" में अभिनेता खेसारीलाल यादव व् अभिनेत्री काजल  राघवानी " लचके कमरिया लाहे लाहे " के गीत के बोलों पर सामूहिक नृत्य करके बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाएंगे ! उक्त फिल्म में अवधेश मिश्रा  और किरण यादव सहित संजय पांडेय, संजय महानंद हैं !  फिल्म के गीतकार प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती  और आजाद सिंह व् पवन पांडेय आदि कलाकार विशेष रूप से हैं ! 
                  फिल्म के बहुचर्चित गीत और नृत्य का फिल्मांकन ठाणे के चाइना क्रीक क्षेत्र में हुआ ! "मैं, सेहरा बांध के आऊंगा"  का सटीक  निर्देशन  रजनीश मिश्रा ने किया ! फिल्म कामयाबी के सभी फंडे और मसाले लिए हुए है ! फिल्म में रोमांस मारधाड़ गीत नृत्य चरम उत्कर्ष लिए विषय खूब गुदगुदाएगा और समाज की कुरीतियों पर व्यंग्य करते हुए सामाजिक पारिवारिक परिवेश की विषमताओं का स्पॉट  दर्पण बना है !

Comments