जैसलमेर : सोमवार जुलाई : चंद्रभान सोलंकी /अल्फा न्यूज़ इंडिया ;------ जैसलमेर जिला कलेकटर श्रीमती के. सी. मीना व अमरसागर सरपंच श्रीमती लता माली की बदौलत जिला कलेक्टर द्वारा हरियाला जैसलमेर की मुहीम को आगे बढाते हुए सोमवार को अमरसागर सरपंच लता माली द्वारा अपने गांव में कन्या उपवन नाम से उपस्वास्थ केन्द्र पर पौधा रोपण का कार्य जनहित में शुरू किया गया जोकि अब भी अबाध रूप से जारी है ! जिसमें ए.एन.एम. बीना यादव, लता माली द्वारा पौधा लाकर स्थानीय क्षेत्र में ही जन्मी हर बालिका के जन्म दिवस पर बालिका के माता पिता से पौधा लगवाया जाता है ! यह योजना 5 जून से लगातार जारी है ! और गांव की महिलाओं द्वारा पौधा रोपण किया गया ! तथा यह संदेश दिया गया कि वह जिला कलेक्टर एव सरपंच के उदेश्य को पुरा करने के लिए हर वक्त तैयार खडी हैं ! जिला कलेक्टर के. सी. मीना एवं सरपंच लता माली की प्रेरणा से गांव का लगभग हर परिवार अपने घर के आगे पौधा रोपित करेगा ! पंचायत परिसर व उपस्वास्थ केन्द्र पर लगभग 100 से अधिक पौधा रोपण किया जा चुका है ! और पौधा रोपण का यह कार्यक्रम भविष्य में ऐसे ही यथावत जारी रहेगा इसके लिए सभी महिला पुरुष मिलकर सार्थक प्रयास जारी रखेंगे !
जैसलमेर : सोमवार जुलाई : चंद्रभान सोलंकी /अल्फा न्यूज़ इंडिया ;------ जैसलमेर जिला कलेकटर श्रीमती के. सी. मीना व अमरसागर सरपंच श्रीमती लता माली की बदौलत जिला कलेक्टर द्वारा हरियाला जैसलमेर की मुहीम को आगे बढाते हुए सोमवार को अमरसागर सरपंच लता माली द्वारा अपने गांव में कन्या उपवन नाम से उपस्वास्थ केन्द्र पर पौधा रोपण का कार्य जनहित में शुरू किया गया जोकि अब भी अबाध रूप से जारी है ! जिसमें ए.एन.एम. बीना यादव, लता माली द्वारा पौधा लाकर स्थानीय क्षेत्र में ही जन्मी हर बालिका के जन्म दिवस पर बालिका के माता पिता से पौधा लगवाया जाता है ! यह योजना 5 जून से लगातार जारी है ! और गांव की महिलाओं द्वारा पौधा रोपण किया गया ! तथा यह संदेश दिया गया कि वह जिला कलेक्टर एव सरपंच के उदेश्य को पुरा करने के लिए हर वक्त तैयार खडी हैं ! जिला कलेक्टर के. सी. मीना एवं सरपंच लता माली की प्रेरणा से गांव का लगभग हर परिवार अपने घर के आगे पौधा रोपित करेगा ! पंचायत परिसर व उपस्वास्थ केन्द्र पर लगभग 100 से अधिक पौधा रोपण किया जा चुका है ! और पौधा रोपण का यह कार्यक्रम भविष्य में ऐसे ही यथावत जारी रहेगा इसके लिए सभी महिला पुरुष मिलकर सार्थक प्रयास जारी रखेंगे !
Comments
Post a Comment