महिलाओं द्वारा पौधरोपण की रात को बड़ी चोरी से दहशत


जैसलमेर :1 अगस्त : चंद्रभान सोलंकी ;-----महिलाओं  द्वारा पौधरोपण की रात को बड़ी चोरी से दहशत के चलते ग्राम वासियों का रात को दो घडी चैन की नींद की झपकी लेना भी सेंधमारों चोरों ने दुश्वार  बना डाला है !बताते चलें कि सोमवार को उक्त सब हेल्थ सेंटर में कलेक्टर और अन्य अफसरों ने  गाँव की महिलाओं  जागरूकता और हरियाली की चादर बिछाने में बनता योगदान डालने क्रम शुरू किया था ! हर घर से एक महिला पौधा जरूर लगाएगी  पालना भी पेड़ बनने तक करेगी ! आसपास के  एरिया में ये चोरी की बड़ी वारदात ने सब को भयभीत कर डाला है ! स्थानीय  अमरसागर गांव के उपस्वास्थ्य  केंद्र में  चोरी ने पुलिस की भी नींद खुल्ल्म खुला खलल डाला है !  
उपस्वास्थ्य केंद्र में  बने सरकारी क्वार्टर  में निवासी एएनएम  बीना यादव जब बड़ी सवेरे ही  अपने गृह निवास स्थान पहुची ! तो देखा कि घर का अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था !

और  अंदर भगवान के मंदिर में से 20000 नगदी  व 8 तोला चांदी की चेन व पैरो की बिछिया ,मोबाइल चार्ज ,2 कैमरे आदि कीमती सामान चुरा ले गये ! लेकिन एक मोबाइल टेबल  पर ही छोड़ गए !   बीना यादव का कहना है कि वो रात्रि में 11:30 उपस्वास्थ्य केंद्र से अपने मिलने वालों के यहां  चली गयी  !  जब सुबहे 6 बजे उपस्वास्थ्य केंद्र वपस आई तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था !  हालाँकि एक मोबाईल कमरे में ही टेबल पर पड़ा था बिलकुल सामने ही पर छुआ तक नहीं ! 

Comments