सब्जियों की पैदाबार में आई कमी के कारण ज्यादातर सब्जियां हुई महँगी


हिमाचल के कई इलाको से पठानकोट में पहुंच रही सब्जी    
 
चं डीगढ़ /पठानकोट ; 6 जुलाई ;  आरके विक्रमा शर्मा/कंवल रंधावा ;----बदलते मौसम की मार अब सब्जियों पर भी पड़नी शुरू हो गई है ! क्योंकि  जैसे जैसे मौसम बदल रहा है वैसे वैसे खेतो में कही ज्यादा  बारिश और कहीं कम बारिश होने का सीधा असर सब्जियों पर पड़ा है ! जिस के कारण जियादा तर सब्जियों की पैदावार कम हो गई है और दुकानों पर आज कल जो सब्जी आ रही है बो हिमाचल से आ रही है जिनके दाम आसमान  रहे है जिस से लोगो को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है कियोकि जो लोग बजार से एक किलो सब्जी खरीदने के लिए आते है लेकिन जियादा दाम होने के कारण उन्हें थोड़े से ही गुजारा करना पड़ रहा है जिस से सीधा असर उनकी जेब पर हो रहा है ! 
खेतीबाड़ी महकमा  भी बताता है  कि  इन दिनों मौसम में हो रही तब्दीली के चलते  कम सब्जियां ही  तैयार हो रही हैं ! दूसरा पहाड़ी सब्जियां गुणवत्ता और कीमत में मैदानी इलाकों की सब्जियों के दामों से कहीं सस्ती भी हैं ! 
 सब्जिया महंगी होने का सीधा असर रसोई पर पड़ा है जहां महिलाये दाल महंगी होने के कारण सब्जिया बना लेती थी ! लेकिन अब सब्जी का दाम जियादा होने के कारण बो भी रसोई में कम दिखेंगी इस  बारे में बात करते हुए दुकानदारों ने कहा कि पंजाब में से सब्जी कम आने के कारण हिमाचल से मजबूरन मंगवाई जा रही हैं ! जिस कारण सभी पहाड़ी सब्जियां खूब महंगी हैं ! दूसरा बड़ा करण ये है कि पहाड़ी सब्जियों की डिमांड सब से ज्यादा बनी रहने से कीमतें भी उछाल पर रहती हैं !  वहीं, महिलाओं ने कहा की जिस तरह सब्जियों के दाम बढ़ रहे है हमें लगता है की आने वाले समय में जैसे दाल खाये हुए काफी समय हो गया वैसे रसोई में से हरी सब्जियाँ भी गायब हो जाएँगी !
वहीं, सब्जियों के बढ़ रहे दामों के बारे में जब खेती बाड़ी वि भाग  के अधिकारीयों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि  बदलते मौसम ने सब्जियों का मिजाज बिगाड़ा है ! जिस कारण पजाब में पैदावार कम हो गई है और हिमाचल से सब्जिया आ रही है ! जिस कारण महंगी है जो कि अभी कुछ दिन और ऐसे ही यथावत रहेंगी !
==============================

Comments