एसबीआई ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्त किया एकत्रित
चंडीगढ़ ; 3 जुलाई; आरके शर्मा विक्रमा /एनके धीमान ;-----सोहनी सिटी के हार्ट कहे जाने वाले सेक्टर 17 स्थित भारतीय स्टेट बैंक के जोनल मुख्यालय के सभागार में एसबीआई के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ! आयोजक मंडल में अग्रणी पवन कुमार मदान और जनसम्पर्क अधिकारी मिस्टर कपूर सहित अशोक कुमार शर्मा के मुताबिक उक्त रक्तदान शिविर में 160 महिला पुरुषों ने स्वैच्छा से रक्तदान महादान महायज्ञ में योगदान की आहुति डाली ! बैंक के अनेकों शीर्ष अधिकारी भी रक्तदान शिविर के समापन होने तक उपस्थित रहे ! बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक अनिल किशोरा और उनकी धर्मपत्नी [फर्स्ट लेडी ] ने सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र और उपहार देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया ! आज उक्त रक्तदान शिविर में एक नवविवाहित जोड़े ने एक साथ रक्तदान किया और इसे जीवन का अविस्मरणीय यादगर योगदान भी कहा ! अपने प्रोत्साहन संदेश में एसबीआई के सीजीएम अनिल किशोरा ने युवा रक्तदानियों को दूसरे के प्राण बचाने के लिए अतुल्य दान रक्तदान करने की महत्ता बताते हुए खूब प्रेरित भी किया ! बैंक के अन्य कई सहयोगी यूनिटों से भी रक्तदानी खूब उत्साह से उमड़े और रक्तदान के महाकुम्भ में अपना अपना योगदान दिया ! सभी रक्तदनियों के लिए अंडे फल दूध और जूस आदि का व्यापक प्रबंध सराहनीय रहा !
Comments
Post a Comment