273 श्रद्वालुओं सहित
42 महिलाओं ने किया रक्तदान
मनीमाजरा : जून 25 : आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;----सन्त निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन के तत्वाधान् में
मौलीजागरां स्थित स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन में 15वें वार्षिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया
गया। रक्तदान शिविर लगाकर निरंकारी सत्गुरू माता सविन्द्र हरदेव जी के सन्देश
श्रक्तदान मानव कल्याण को
समर्पित- सर्वसम्मति वाला आध्यातिमक आंदोलन श् को जन-जन तक पहुंचाना
है। जिससे कि निरंकारी बाबा
हरदेव सिंह जी द्वारा दिए
संदेश श्मानव
रक्त नालियों में नहीं नाडि़यों में बहना चाहिए,श् को चरितार्थ
किया जा सके।
इस
शिविर का उद्घाटन डा0
राकेश कश्यप , निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग, सैक्टर-16, चंडीगढ़ ने अपने कर
कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर
रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते
हए कहा कि यह बहुत
खुशी की बात है
कि निरंकारी मिशन विश्व में स्वेच्छा से रक्त दान
करने वाली संस्थाओं में से एक है।
उन्होंने कहा कि ये निरंकारी
सत्गुरू माता सविन्द्र हरदेव जी के प्रति
असीम प्यार ही है, जो
श्रद्वालुजन इतनी अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए पहंुचते
हैं।
सन्त
निरंकारी मण्डल के चण्डीगढ़ ज़ोन
के ज़ोनल इन्चार्ज डा0 बी0 एस0 चीमा ने डा0 राकेष
कष्यप , निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण विभाग, सैक्टर-16, चंडीगढ़ व सिविल अस्पताल,
मनीमाजरा के सीनियर मैडिकल
ऑफिसर डॉ अरूण बंसल
का रक्तदान शिविर में पहुंचने पर स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा
कि 24 अप्रैल 2017 से आरंभ हुए
रक्तदान शिविरों में चंडीगढ़ जोन के 5 शिविर लगाए जा चुके हैं
जिसमें श्रद्वालुओं द्वारा 1289 युनिट रक्त दान कर मानवता को
समर्पित किया जा चुका है
।
मनीमाजरा ब्रान्च के मुखी श्री
देवेन्द्र भजनी ने कहा कि
आज के शिविर में
निरंकारी श्रद्धालुओं द्वारा स्वेच्छा से 273 युनिट रक्त दान किया जिसमें से 42 महिलाएं
शामिल है । उन्होंने
सभी गणमान्य सज्जनों, रक्तदाताओं का अभिवादन करते
हुए कहा कि मानव का
मानव के प्रति प्रेम
बढ़ाने का सर्वश्रेष्ठ कार्य
रक्तदान करना ही है। जिसे
निरंकारी सद्गुरू माता सविन्द्र हरदेव जी की रहनुमाई
में निरंकारी श्रद्वालु कर
रहे है।
इस रक्त दान
शिविर में पी0जी0आई0
चण्डीगढ़ से सीनियर रेजीडेंट
डॉ प्रमात्मा तीरपाठी सहित 20 सदस्यों की टीम ने
रक्त एकत्रित किया ।
इस
अवसर पर अतिरिक्त जोनल
इंचार्ज डॉ0 जे0 के0 चीमा , क्षेत्रीय संचालक, संत निरंकारी चंडीगढ़ ब्रांच आत्म प्रकाश, पंचकूला के संयोजक श्री
कुलदीप सिंह जी ने कहा
कि निरंकारी श्रद्धालुओं व सेवादल के
सदस्यों का स्वेच्छा से
रक्त दान करना मानवता को समर्पित है
।
.........................................................................................................................................................
Comments
Post a Comment