बीरसिंह बोहली को प्रतिमा रक्षा समिति ने किया सम्मानित



कुरुक्षेत्र : 22 जून : राकेश शर्मा/ अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;----
रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सशक्त नारी सशक्त समाज विषय पर राष्ट्र स्तरीय सेमिनार एवं एम्पावर्ड वुमैन अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन गतदिनों करनाल क्लब में किया गया जिसमें बीर सिंह बोहली को उनके द्वारा किए गए नशा मुक्ति,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव,शिक्षा सबका अधिकार,भेदभाव मुक्त भारत समाज उत्थान के उत्कृष्ट कार्यों को मद्देनजर रखते हुए प्रतिमा रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा द्वारा विशिष्ट सम्मान देकर सम्मानित किया गया बीरसिंह बोहली आम आदमी पार्टी शाहबाद के विधान सभा प्रभारी और श्रमिक विकास संगठन की राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य भी हैं वह समय समय पर गरीबों मजदूरों की समस्याओं को भी उठाते रहते हैं और उनके हकों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।सम्मान लेकर अपने गांव बोहली में लौटे बीरसिंह बोहली ने पत्रकारों से मुखाबित होते हुए कहा में सदा समाज सेवा करता रहूंगा और गरीबों,मजदूरों,असहाय लोगों की के साथ जहां अन्याय होगा उनकी आवाज को उठाकर न्याय दिलवाऊंगा जो समाज हित की योजनाएं है उनको पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहूंगा।इस अवसर पर बलजीत सल्यान, अमनदीप सिंह,नंद खुराना,अमित,हिमांशु गर्ग मौजूद थे।

Comments