वे शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय से हरियाणा और पंजाब में ईआरओ-नेट की शुरुआत के अवसर पर वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्य के सीईओ अपने-अपने क्षेत्र में नए वोट बनवाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाए। जिन राज्यों में प्रवासी विद्यार्थी हैं, उन पर विशेष नजर रखी जाए, कोई भी विद्यार्थी वोट बनवाने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि नए वोट बनवाने व वोट में त्रुटि को ठीक करने के लिए 9 व 23 जुलाई को बूथ स्तर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो वोट बनवाने से वंचित रह गया हो। इसकी लिखित रिपोर्ट ईआरओ को देनी होगी।
सीईसी डा. नसीम जैदी ने पंजाब व हरियाणा में ईआरओ-नेट की शुरुआत पर पंजाब के सीईओ वीके सिंह व हरियाणा के सीईओ अंकुर गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने अन्य राज्यों के सीईओ को भी कहा कि शीघ्र ही वहां पर भी इस प्रकार की योजना अमल में लाई जाएगी ताकि लोकसभा के चुनाव से पहले देश में 18 वर्ष की आयु से उपर कोई भी व्यक्ति बिना वोट के न रहे। उन्होंने कहा ईआरओ-नेट से वोट बनवाने, वोट में त्रुटि ठीक करने में पारदर्शिता आएगी। कोई भी वोटर अपने घर से ही वोट बनवा सकता हैं। इस अवसर पर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक व डीआरओ डा. चांदी राम ने बैठक में आए सुपरवाईजरों, राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील की हैं कि वे चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करे और अधिक से अधिक वोट बनवाने में सहयोग करे। उन्होंने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे अधिक से अधिक बीएलए बनवाए ताकि कोई भी नागरिक वोट बनवाने से वंचित न रहे। इस मौके पर भाजपा के थानेसर मंडल अध्यक्ष विनित बजाज, भाजपा चुनाव प्रमुख दीपक चौहान, इनेलो के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह मुल्तानी, चुनाव तहसीलदार सुभाष चंद, चुनाव काननूगो सोहन लाल, महा सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment