महिला प्रिंसिपल ने सीनेट सदस्य के खिलाफ लगाया शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप,केस दर्ज

महिला प्रिंसिपल ने सीनेट सदस्य के खिलाफ लगाया शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप,केस दर्ज   
चंडीगढ़ ; मई ; आरके शर्मा / एनके धीमान ;------मोगा की महिला प्रिंसिपल ने पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य के ख़िआलफ शारीरिक छेड़छाड़ का आरोप लगते हए सेक्टर 11 स्थित चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन में मामला शिकयर देकर दर्ज करवाया है ! पुलिस आईपीसी की  धारा  354 व् 509 के तहत हरजोध सिंध सीनेट सदस्य के ख़िआलफ मामला दर्ज करने की पुष्टि  की है !  छेड़छाड़ का शिकार बनी प्रिंसिपल के मुताबिक दो मई को सीनेट मीटिंग में हरजोध सिंह और खुद प्रिंसिपल भी अन्य सदस्यों सहित हाजिर थे ! ये सीनेट बैठक पंजाब यूनिवर्सिटी में ही आयोजित की गई थी ! प्रिंसिपल महिला के मुताबिक पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक बैठक खत्म होने के बाद हरजोध सिंह ने उनकी ही कार में लिफिट ली और कार खुद प्रिंसिपल चला रही थीं ! रस्ते में हरजोध सिंह ने उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ और फब्तियां कसनी शुरू कर दी ! प्रिंसिपल ने उसको बहुत मना किया पर जब वह माना तो प्रिंसिपल ने उसको कार ड्राइव करने को कहा और कार से उतर  गई ! प्रिंसिपल ने उसे चेताया कि वह ओछी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो वह कार ड्राइव नहीं करेंगी ! दुबारा कार चलने पर हरजोध सिंह ने अपनी हरकतें फिर जारी रखीं तो हताश परेशान प्रिंसिपल ने उसको अपनी कार से उतार दिया ! प्रिंसिपल ने मामले की जानकारी और शिकायत पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को दी और चंडीगढ़ पुलिस के आला अफसरों को भी शिकायत से रूबरू करवाया ! उच्च अधिकारीयों ने ही अपने सेक्टर 11 थाना को जाँच के आदेश दिए ! तब पीजीआई स्थित पुलिस चौंकी इंचार्ज महिला इरम रिजवी को केस सौंपा गया ! इरम रिजवी ने मामले की तफ्तीश करके रिपोर्ट सीनियर अफ्सर्स को थमाई !और इसी के आधार पर सेक्टर 11 पुलसि थाना पुलिस ने एफआईआर नंबर 103 के तहत मामला दर्ज किया ! आगे की कार्यवाही जारी है ! हरजोध सिंह सीनेट सदस्य और मोगा के कालेज की प्रिंसिपल महिला से सम्पर्क करने के लिए सम्पर्क नाकाम रहे ! पंजाब यूनिवर्सिटी और शिक्षण अदायरों में उक्त सीनेट सदस्यों में छेड़छाड़ के मामले में खूब कानाफूसी शुरू हुई ! सभी इस घटना को निंदा की और साथ ही निष्पक्ष जाँच करवाने की भी बात कह दी है ! और मामले की संदिग्धता को हवा भी दी है ! लेकिन चंडीगढ़ पुलिस के अफसरों ने यकीं दिलवाया कि इंसाफ होगा और दूध का दूध पानी का पानी किया जायेगा दोषी जो भी होगा बख्शा नहीं जायेगा !  

Comments