{मन का मीत मुक़ददर का सिकंदर मेरा गांव मेरा देश छोड़ कर चला गया लगता फिर से रजनीश ओशो की परवरिश में }
पठानकोट ; 28 अप्रैल ; कंवल रंधावा ;-----पंजाब, गुरदासपुर हलका से बॉलीबुड अभिनेता और सांसद विनोद खन्ना का मुंबई में लंबी बीमारी के बाद आज निधन होने से गुरदासपुर में भी शोक व्याप्त है ! पांच बार गुरदासपुर से लड़ा चुनाब और चार बार सांसद बने ! अब भी थे गुरदासपुर से सासंद और हलके के लोग उनकी कार्यक्षमता को हमेशा सलाम करेंगे ! पंजाब में भी शोक की लहर पसरी है !
.अभिनेता और गुरदासपुर हलके से माजूदा सांसद विनोद खन्ना के निधन की खबर जैसे ही पठानकोट पहुंची ! तो हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई विनोद खन्ना जिला गुरदासपुर से 5 बार संसदीय चुनाव लड़ चुके है और 4 बार सांसद रहे विनोद खन्ना की आज लंबी बीमारी के बाद मुंबई के निजी हस्पताल रिलाइंस फाउंडेशन में देहांत हो गया ! उनको आंत का कैसंर था ! उनकी यकलख्त दर्द भरी मौत से भाजपा कार्य कर्ता सदमे में हैं ! जिले में पुलों के राजा के नाम से मशहूर विनोद खन्ना के बारे में बात करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि सांसद विनोद खन्ना एक साफ़ छवि वाले इंसान थे ! उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हलके में बहुत सारे विकास कार्य करवाए ! और वर्करों को साथ ले भाजपा के संगठन को मजबूत किया ! उन्होंने कहा कि विनोद खन्ना की मौत से भाजपा को कभी न पूरा होने वाला घाटा हुआ है । अश्वनी शर्मा - पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ये हमारी निजी क्षति माक़िफ़ भी है ! -----इस बात की खबर जैसे ही विनोद खन्ना के चाहने वालो को पता चली तो वो अपने आंसू नहीं रोक सके ! इस बारे में स्थानीय निवासियों ने बात करते हुए कहा कि हम कभी भी विनोद खन्ना को नहीं भुला पाएंगे !!
Comments
Post a Comment