ऑल इंडिया जाट महासभा ने भगवान परशुराम के लगाए जयघोष

ऑल इंडिया जाट महासभा ने भगवान परशुराम के लगाए जयघोष 
चडीगढ़ ; 30 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /राहुल मेहता ;------भगवान सदाशिव भोलेनाथ के परम् भक्त और भगवान श्री विष्णु जी के चौथे मानुष अवतार भगवान परशुराम जोकि शस्त्र और शास्त्र के महान प्रकांड विज्ञ और धर्म योद्धा थे कि जन्म  उत्स्व अक्षय तृतिया के उपलक्ष्य में आल  इंडिया जाट महासभा ने आस्थावत हिन्दू समाज को मंगल शुभकामनायें दीं ! भगवान परशुराम जी पितृ भक्त हैं जिनका उल्लेख रामायण सहित महाभारत में विद्यमान है ! आल  इंडिया जाट महासभा के प्रदेश प्रधान राजिंदर सिंह बढ़हेड़ी ने कहा कि भगवान परशुराम ने मानवता को बचाने के लिए दानवों और दानवीय प्रवृति के समाज का संहार करने हेतु फरसा [शस्त्र ]उठाया था और जीवन जीने की धरमवत कला सीखने के उच्च आदर्श शस्त्र पढ़ने और आत्मसात करने का मार्गप्रदर्शित किया जोकि आज के जीवन में भी प्रसांगिक है ! राजिंदर सिंह बढेडी ने बताया कि  महासभा के राष्ट्रीय प्रधान पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह हैं और श्रीमती रेणुका चौधरी [पूर्व केंद्रीय मंत्री ]  प्रधान महिला प्रकोष्ठ  ने भी भगवान परशुराम जी के जनमोत्स्व के उपलक्ष्य में हिन्दू समाज विशेष कर ब्राह्मण समाज को शत शत बधाइयां देते हुए भगवान परशुराम जी के उपदेशों पर अक्षरत अनुसरण करते हुए  जीवन जीने को प्रेरित किया !  
   बतातें चलें कि राजिंदर सिंह बढहेड़ी धर्म जाति  नस्ल लिंग भेद से ऊपर उठकर हर धर्म का दिल से सत्कार भाव करते हैं और जब कोई अनैतिकता का सबब सामने आये तो खुल कर विरोध करने में भी आगे रहते हैं ! राजिंदर सिंह बढाहेड़ी माँ बोली पंजाबी के भी प्रबल  पर राष्ट्रीय भाषा के भी हितैषी हैं नाकि किसी प्रकार के विरोधी हैं ! 

Comments