मुस्लिम भाईचारे की और से किया गया एक समेलन का आयोजन

 
पठानकोट ; 31 मार्च  ; कँवल रन्धावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;----पाकिस्तान की और से हो रहे लगातार आतंकवादी हमले और देश में कुछ नोजबानो के गुमराह हो कर आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर आज आतंकवाद के विरोध  में पंजाब हिमाचल की सीमा  पर स्थित गाँव माजरा में मुस्लिम भाईचारे की ओर  से एक सम्मेलन  का आयोजन किया गया ! जिस में पंजाब हिमाचल और जम्मू कश्मीर के मुस्लिम भाइयों के साथ साथ जम्मू के विधायक भी हिस्सा लेने के लिए विशेष तोर पर पहुंचे !  जिन्होंने हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी एक होने का सन्देश युवा पीढ़ी को दिया और साथ ही साथ देश में बढ़ रहे आतंकवाद के खिलाफ सभी को इकठे हो कर देश विद्रोही विरोधी  ताकतों को देश से निकालने का सन्देश दिया !
     इस मोके पर उन्होंने बात करते हुए कहा की मजहव नही सिखाता आपस में वैर रखना हिन्दू सिख मुस्लिम और ईसाई सभी का आपस में भाईचारा है जो लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे है बो सच्चे मुसलमान नही है उन्होंने कहा की जो आतंकवादी है बो चेहरे सामने नही आ रहे है बल्कि उन सभी को बदनाम कर रहे है जो अपने देश के लिए मर मिटने को तयार है इस लिए हमारी नोजबान पीढ़ी से यही गुजारिश है की बो उठे और इस देश विरोदी ताकतों को देश से खदेड़ दे हमारे देश हिन्दोस्तान है और हम इसके लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तयार है ! 

Comments