48 वां सलाना मूर्ति स्थापना समारोह का भंडारा रविवार को ; दीपचन्द जी




   
 चंडीगढ़ ; 26 फरवरी ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;----स्थानीय सेक्टर 23 डी स्थित प्राचीन  श्री महावीर मन्दिर [मुनि मन्दिर,साधु आश्रम ] में हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी मूर्ति स्थापना समारोह 26 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक और हवन यज्ञ आदि के साथ समापन आगामी पांच मार्च को अटूट भंडारे सहित होगा ये जानकारी देते हुए श्री महावीर मन्दिर मुनि सभा के सदस्य और मुनि महाराज गौरवनन्द जी के अनन्य  सेवक पण्डित रामकृष्ण शर्मा जी ने बताया कि तीन दिवसीय धर्म समागम ने श्री अतुल कृष्ण शास्त्री बरसाना व् श्री श्री 108 स्वामी पंचानन गिरी जी तीड़ा पंजाब वाले सहित श्री भक्त गोविन्द लाल जी पानीपत वाले सहित अनेकों महापुरुष धर्म चर्चा करेंगे और आस्थावानों की अनेकों जिज्ञासाओं को भी शांत करेंगे ! पिछले वर्ष रविनन्दन शास्त्री वृन्दावन वाले ने सतत भूमिका निभाई थी ! इस बारे में और भी सविस्तार से जानकारी देते हुए पण्डित और मुख्य पुजारी मुनि जी के परम् स्नेही आशीष प्राप्त श्री दीप चन्द जी ने कहा कि  पहली फरवरी से ही 25  फरवरी तक रोजाना बाद दोपहर तीन बजे से शाम पञ्च बजे तक साधु आश्रम महिला संकीर्तन मण्डल और अनेकों मन्दिरों की संकीर्तन मण्डलियां  हरि सिमरन करती रहीं और आज 26 फरवरी से तीन दिवसीय मूर्ति स्थापना समारोह अपने 48 वें  समागम में प्रवेश कर गया ! इसी उपलक्ष्य में धर्म गंगा प्रवाहित की गई है !
   प्रधान दलीपचंद और महासचिव एनएस चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि  पांच मार्च को सवेरे आठ बजे हवन सम्पन्न होगा और दस बजे से लेकर बाद दोपहर एक बजे तक महापुरुषों द्वारा सत्संग और कथा प्रवचन के बाद स्व एक बजे से अटूट  भंडारे का वितरण गुरुवर मुनि जी की श्री इच्छा तक जारी रहेगा !  

Comments