मोक्षदायी महाशिवरात्री का महायोजन अबाधरूप से जारी, लाखों कुंतल फल दूध लंगर वितरित


 चंडीगढ़ /जैसलमेर /कुरुक्षेत्र/पटियाला  ; 24 फरवरी ; राहुल मेहता /चन्द्रभान सोलंकी /राकेश शर्मा/कमलप्रीत कौर  ;----देश भर में आदि शक्ति भक्ति प्रवर्तक पुंज भगवान शिव शकर की महाशिवरात्री बड़े उल्लास उत्साह से खूब भव्यता से मनाई जा रही है ! मन्दिरों से अभी भक्ति रस  प्रवाहित होने के समाचार मिल रहे हैं ! शिव लिंग मन्दिरों में जलाभिषेक करने वालों श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी लाइनों में लगे भक्तों के जयघोषों से माहौल शिव भक्ति से सराबोर  हुआ जा रहा है ! पंचकूला जिला में आदि प्राचीन शिव मन्दिर में अभी अभी लम्बी लम्बी लाइनों की खबर मिली है ! नर नारी बुजुर्ग और बच्चे सब अपनी अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हुए शिवबाबा का नाम जाप करते हुए आगे बढ़ रहे हैं ! आक धतूरा बिल्व और शिव प्रिय वस्तूओं की स्टालें सजी हैं ! कई कुंतल दूध और फल आदि वितरित हो चुके और इतने ही अभी वितरित  होंगे ! आस्थावन व्रती फल दूध और मनवांछित फलाहार ग्रहण  कर रहे हैं ! 
कुरुक्षेत्र  से राकेश शर्मा मुताबिक धर्म नगरी में बाबा भोले का पर्व शिवरात्री बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई  जा रही है ! मन्दिरों को दुल्हनों माक़िफ़ सजाया गया है ! भजन मंडलियां कई दिन पहले से शिव बाबा का गुणगान करने में जुटी हैं रोजाना कई कई हजारों लोग शिव बाबा  हुए धर्म प्रवचन का श्रवण कर  रहे हैं ! अव्रती भक्तों हेतु नाना प्रकार के व्यजनों के लंगर बरताये जा रहे हैं !  
पटियाला जिला  से कमलप्रीत कौर के मुताबिक चरों और महाशिवरात्री महापर्व की धूम देखि जा रही है ! समूचा वातावरण ही शिवमय दृश्टिगोचर हो रहा है ! मन्दिरों से और धर्म समागमों से जय शिव भोले के जयघोष कानों में मोक्षदायी गूंज भर रहे हैं ! भक्तजनों में अटूट लंगर भंडारे बांटे जा रहे हैं ! 
 जैसलमेर से चन्द्रभान सोलंकी के अनुसार समूचे देश की भांति राजस्थान में भी शिव बाबा की शिवरात्री धूमधाम से मनाई जाती है ! इस पावन धर्म समागम के आयोजन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाती है ! क्योंकि राजस्थान के वीर न्रर  नारी भगवान शिव व्  माताकाली सहित महा दुर्गा की वन्दना स्तुति करते हैं ! इसी तरह जैसलमेर में भी शिव बाबा की पवन मोक्ष दायीं शिवरात्री का आयोजन घर घर किया गया है ! आस्थ से रीझे  लोगों ने व्रत भी रखे हैं और मुहल्लों आदि में भगवान के भजन गुनगुनाने की मधुर ध्वनि कानों में रस घोल रही है ! 
भोले बाबा के अटूट लंगर आस्थावान बड़ी श्रद्धा  भाव से ग्रहण कर रहे हैं ! 
पठानोट से कँवल रन्धावा और फिरोजपुर से जीएस रोमाना के मुताबिक दोनों जिलों में पुरे सूबे की भांति ही शिव महादेव की महारात्रि का धर्म पर्व बड़ी ख़ुशी और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है ! बड़ी सवेरे से ही लोगों की मन्दिरों में लाइनों के जमावड़े लगने शुरू हो गए थे जोकि अभी तक भी यथावत जारी हाँ ! लुधियाना से अजय पाहवा और अबोहर से राजू शर्मा सहित फाजिक्का से प्रीत सिधु से मिली खबरों मुताबिक अभी भी मन्दिरों में लम्बी कतारें देखि जा रही हैं ! मन्दिरों से भगवान शिव के शिव भक्तों द्वारा गाये जा रहे भजनों के स्वर रस घोल रहे हाँ ! हजारों कुंतल फल और कई कई हजारों कुंतलः  दूध  बांटा गया और वितरण अबाध रूप से जारी है !  मन्दिरों में मुक्ति के  देव महादेव के अटूट लंगर छकाए जा रहे हैं !  
जम्मू कश्मीर से अजित ठाकुर [चौहान ] के मुताबिक पूरी घाटी के मन्दिरों में आस्थावानों का आवागमन जारी है ! घाटी में जय शिव बोलते भक्त शिव बाबा का गंगाजल अभिषेक हेतु लाइनों में खड़े हैं ! सर्दी का प्रकोप किसी भक्त का हौंसला नहीं डिगा पा  रहा है ! जम्मू के भी मन्दिरों में भक्तों का उत्साह देखते बनता है ! अनगिनत सेवादार व्रतियों की सेवा में जुटे हैं और जिनके व्रत नहीं हैं उनके लिए अटूट लंगर की व्यवस्था बनी हुई है ! 
<-- प्रचीनतम पंचकूला स्थित सकेतड़ी महादेव शिव मन्दिर 

Comments