चंडीगढ़ 27 फ़रवरी: आरके विक्रमा शर्मा /कर्णशर्मा ;----- केरल में राष्ट्रीय
स्वयं सेवक के स्वयंसेवी और अन्य हिन्दू संगठनो के सदस्यों की बर्बर हत्या के
विरोध में जनाधिकार सुरक्षा मंच चंडीगढ़ द्वारा आगामी बुधवार को जन चेतना कार्यक्रम
का आयोजन सेक्टर 17 स्थित प्लाजा में किया जा रहा है | कार्यक्रम में राज्यसभा के
पूर्व सांसद तरुण विजय और वरिष्ठ पत्रकार सुश्री अधेयता काला उपस्थित जनसमूह को
संबोधित करेंगे !
यह जानकारी मंच के
अध्यक्ष के एम एस नाम्बियार और वरिष्ठ सदस्य संजय टंडन ने पत्रकार वार्ता के दौरान
प्रदान की | उन्होंने बताया कि केरल में सी पी एम पार्टी के कार्यकर्तायों ने निरंकुशता की सारी हदें पार कर दी हैं और
सरकार मूकदर्शक बन कर बैठी हुई है | वर्ष
1980 से लेकर अभी तक 250 से भी अधिक स्वयंसेवकों
और हिन्दू संगठनो के सदस्यों की निर्मम हत्या की जा चुकी है और केरल के
मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, जो की निंदनीय है | मंच के
अध्यक्ष नाम्बियार और संजय टंडन ने सीधा सीधा केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा
खोलते हुए कहा कि इन सभी हत्याओं के पीछे राज्य सरकार का परोक्ष रूप से हाथ हो
सकता है इस बात से भी परहेज नहीं किया जा सकता | वहां पर बदले की भावना से लोगों
की हत्या की जा रही है | अगर गत 19 मई 2016 के घटनाक्रम को बारीकी से देखें तो ऐसा
लगता है कि एक सुनियोजित ढंग से मात्र 3 घंटों में उन लोगों की हत्या की गई जो या
तो वामपंथी दलों की विचारधारा छोड़ कर अन्य राजनैतिक दलों में चले गए या फिर
विभिन्न हिन्दू संगठनों में शामिल हुए थे | आए दिन इस प्रकार की घटनाओं को राज्य
सरकार की नाक के नीचे सरेआम अंजाम दिया जा रहा है | हत्यारे लोगों के घरों में घुस
घुस कर और चुन-चुन कर उनकी एक के बाद एक हत्या कर रहे हैं और राज्य सरकार उन लोगों
को गिरफ्तार करने में विफल रही है | इन सभी बातों को देखते हुए यह भी कहना
अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस सब के पीछे कोई प्रभावशाली ताकत काम कर रही है जो कि
किसी विशेष ध्येय को पूरा करने में लगे हैं | हमारा मंच उनके नापाक मंसूबों को कभी
पूरा नहीं होने देगा और हम हर मंच से इस बात का पुरजोर विरोध करते रहेंगे | देश
में लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे | संजय टंडन ने तो यहाँ तक कहा कि केरल में
औरंगजेब की सोच वाली सरकार चल रही है और हमारे संगठनों पर लगातार हमले हो रहे हैं
| इस से हमारे किसी भी विचारधारा को अपनाने की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार को भी
खतरा पैदा कर दिया है जो कि गलत है | उन्होंने कहा कि इन हत्यायों को रोकने की
भावना से मंगलवार को एक प्रतिनिधि दल पंजाब के राज्यपाल से भेंट करेगा और उनको
ज्ञापन सौंपेगा और साथ ही बुधवार को एक जनचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
जिसमे सिख समुदाय,नामधारी समाज, दलित समाज और अन्य हिन्दू संगठन के लोग इसमें
हिस्सा लेंगे |
Comments
Post a Comment