बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 63वें जन्म दिवस पर सफाई अभियान
चंडीगढ़ ; 22 फरवरी ; आरके vikrama शर्मा /मोनिका शर्मा ;--- निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 63वें जन्म दिवस 23 फरवरी, 2017 को संतनिरंकारी चेरिटेबल फा उंडेशन द्वारा एक देशव्यापी वृ क्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमेंसद्गुरु माता सविन्दर हरदेव जी महाराज के आशी र्वाद तथा रेलवे मंत्रालय से वि चार विमर्श के उपरान्त देशभर में 264 रेलवे स्टेशनों की सफाई भी की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए चंडीगढ़ के संयोजक मोहिंदर सिंह जी नेबताया कि इस अभियान में चंडीगढ़ का रेलवे स्टेशन, पी.जी.आई और ∙ईं सरकारी स्कूल, पार्क और संत निरंकारीसत्संग भवनों के आसपास की सफाई प्रात: 8 बजे से लेकर 10 बजे की जाएगी। तक सके उपरांत 10 से 12 बजेतक सैक्टर 50 के पार्क में वृक्षा रोपण होगा।
इसके अलावा देशभर मेÞ संत निरं कारी चेरिटेबल फाउंडेशन के स् वयंसेवक, सेवादल के सदस्य तथा सा ध संगतद्वारा सैकड़ों सार्वजनिक पार्कों की सफाई की जाएगी और उ नमें हकाारों वृक्ष लगाए जायेगें । सभी स्थानों पर साफ-सफाई तथा वृक्षारोपण का यह कार्य प्रात: 8$00 बजे से दोपहर 12$00 बजे तक होगा। इस अभियान में मिशनके ला खों श्रद्घालु भक्त भाग लेंगे। दिल्ली में चेरिटेबल फाउंडेशन, सेवादल तथा साध संगत के सहयोग से तीन रेलवे स्टेशनों - पुरानी दि ल्ली, नई दिल्ली तथा हकारत निकाा मुद्दीन, सत्संग भवनों तथा पार् कों की सफाई करेगाऔर पौधे भी लगा ए जायेंगे। दिल्ली में टी$बी$ अ स्पताल महरौली और चण्डीगढ़ के पी$जी$ आई$ अस्पताल की सफाई भी की जाएगी। इसी दिन फाउंड़ेशन द्वा रा गोद लिए गए !
हरियाणा के चार गां वों की भी गहन सफाई की जायेगी। इ नमें शामिल है - सोनीपत जिले के पंची गुजरां तथा मंडोरा और पा नीपत जिले के पट्टी कल्याण तथा भो डवाल माजरी शामिल हैं। संत निरं कारी मिशन में भक्त प्रभु के बं दों से प्यार करते हुए अपनी भक् ति को प्रकट करते हैं और मानव मा त्र की सेवा में आगे रहते है। इ सी भावना के अंतर्गत संत निरंका री चेरिटेबल फाउंडेशन विगत कई
वर्षों से देश व दूर-देशों में रक् तदान, वक्षारोपण तथा सफाई अभिया न जैसे समाज कल्याण कार्यों
द् वारा समाज सेवा में निरंतर बढ़-च ढक़र योगदान दे रहा है। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में भी फाउंडेशन का महवपूर्ण योगदान रहा है। वर्ष 2015 में इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री सुरेश प्रभुुजी ने पत्र लिखकर बाबा हरदेव सिंह जी महाराज से देशभर के रेलवे स्टेशनों की सफा ई के लिए ‘स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत अभियान’ हेतु मिशन के स्वयं सेवकों का योगदान मांगा तो सद् गुरु बाबा जी ने सहर्ष इसकी स् वीकृति देते हुए फाउंडेशन द्वारा देश भर में एक वर्ष के लिए 46 बड़े रेलवे स्टेशनों की साफ सफा ई करने का आशीर्वाद प्रदान किया जिसे फाउंडेशन ने पूर्ण तनमयता से निभाया। वर्ष 2015 से भारत स रकार ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए संत निरंकारी मिशन को अपना ब्रांड एम्बेस्डर (प्रेरणा स्रोत ) घोषित किया है।
=======================================================================================
******अपनी बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा करें शिक्षित करें हाथ का हुनर सिखाएं,लघु उद्द्योग अपनाएं ; अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडीक्राफ्ट्स aditikalakriti32645@gmail.com [मोबाइल ; 09463986540 व्हाट्सअप ]
==========================================================================
Comments
Post a Comment