चंडीगढ़ ; 13 जनवरी ; आरके विक्रमा शर्मा ;--------स्थानीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वरिष्ठ और कनिष्ठ न्यायपालकों सहित वकीलों व् समूचे स्टाफ ने मिलजुल कर उतरी भारत के सबसे ज्यादा उत्साह पूर्वक मनाये जाने वाले पर्व लोहड़ी का बड़े स्तर पर आयोजन किया !
<-------जीतजगजीत को जज साहबान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए !
इस अवसर पर कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किया गया ! मितरां दा नाम चलदा फेम पंजाबी लोक गायक जीत जगजीत को समानित किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया !
उक्त लोहड़ी का आयोजक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन था ! सभी जजों और वकीलों सहित स्टाफ ने अपने कामकाजी वक़्त से कुछ पल राष्ट्रीय संस्कृति के परिचायक लोहड़ी पर्व के लिए सांझे किये ! जीत जगजीत ने अपने लोकप्रिय लोक गीतों को मधुर आवाज में गाकर खूब तालियां बटोरीं ! जज और वकील सब मिलकर लोहड़ी की वन्दना करते हुए -------->
पंजाबी लोकगायक जीतजगजीत हाईकोर्ट परिसर में अपने चिरपरिचित अंदाज में पंजाबी गीत गाते हुए -----
वकीलों ने माननीय जजों के साथ लोहड़ी गीत सुंदर मुंदरिये तेरा कौन बेचारा हो दूल्हा भट्टी वाला हो;गाया ! सुखी लकड़ियों में अग्नि प्रचण्ड करते हुए जजों ने अग्नि देवता की वन्दना की और लोहड़ी की परिक्रमा पूर्ण की ! जजों ने सभी को अपने हाथों से लोहड़ी भी वितरित की गई ! लोहड़ी के बारे में सबको बुजुर्ग समाज ने खूब जानकारी उपलब्ध करवाई !
Comments
Post a Comment