‘कुमार बंधु नाद वादिका मेें पेश करेंगे सूफियाना कलाम

‘कुमार बंधु  नाद वादिका मेें पेश करेंगे सूफियाना कलाम   

चंडीगढ़: 27 जनवरी ; आरके विक्रमा शर्मा / एनके धीमान ;------ चंडीगढ़ प्रशासन के सांस्कृतिक विभाग द्वारा शहर के पार्कों में संगीत कार्यक्रमों की श्रृंखला  में क्षेत्र के जाने माने सूफियाना और भजन गायक ‘कुमार बंधु’, अनूप कुमार व हेमंत कुमार शनिवार, 28 जनवरी को सांय 4.30 बजे रोज गार्डन सेक्टर 16 में सूफियाना कलाम का अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 
कुमार बंधु ने आईसीसीआर, पंजाब कला परिषद, उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व शहर की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था प्राचीन कला कें द्र के अनेक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुतियां दे चुके हैं। इसके अलावा इस गायक जोड़ी ने गत वर्ष उज्जैन में महाकुं  में भी अपने सुरों से सजे सूफियाना कलाम व् गीत आदि का अपना कार्यक्रम पेश किया था और खूब वाहवाही  लूटी थी !    
 25 दिसम्बर को स्टीफन स्कूल की स्टूडेंट अदिति शर्मा ने अपना जन्मदिन समाज के अन्य लोगों के साथ मनाया तो कुमार बन्धु द्वारा एक भजन सन्ध्या के तहत सूफी भक्ति की स्वर गंगा बहाई गई थी ! जिसकी सफलता और लोकप्रियता के देखते हुए अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज एंड हैंडी क्राफ्ट्स ने अपने वार्षिक कला प्रदर्शनी के अवसर पर कला कृति मोमेंटो देकर  कुमार बन्धुओं को सम्मानित करने की घोषणा की  थी ! 
 ‘कुमार बंधु’ शनिवार की इस नाद वाटिका में अमीर खुसरो, बाबा बुल्लेशाह, शेख फरीद आदि महान सूफी संतों के कलाम पेश करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन प्रशासन के सांस्कृतिक मामले विभाग द्वारा किया जाएगा।   

Comments