पठानकोट ; 22 दिसंबर : कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;---- आज सुबह पठानकोट एयर फ़ोर्स स्टेशन के मेन गेट के बाहर एयरफोर्स की सुरक्षा में तैनात जवानों ने एक संदिग्ध को घूमते देखा जिसके बाद उन्होंने इसे से जब पूछताछ की तो ये सही से जबाब न दे सका जिसके चलते उन्होंने संदिग्ध युवक को अपनी हिरासत में ले लिया और गहराई से पूछताछ करने के लिए इसे एयरबेस के अंदर ले गए जहां पर सभी सुरक्षा एजंसियों की और से इस से पूछताछ की गई जिस के बाद संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस इस से पूछताछ कर रही है फिलहाल अभी तक पुलिस को इस से एक मोबाइल मिला है और अभी तक ये ही पता चल स्का है की ये बिहार का रहने वाला है पुलिस इसे हिरासत में ले कर सारे मामले की जाँच कर रही है की आखिर ये एयरबेस के पास क्या करने गया था जो पता इसकी और से बिहार का बताया जा रहा है पुलिस ने उस जगह में पूछताछ के लिए बिहार पुलिस को भी सूचित कर दिया है जिसके बाद ही पूरा खुलासा होगा फिलहाल पुलिस इस से गहराई से पूछताछ में जुट गई है।
> > यह जो युवक आप देख रहे हो इसकी उम्र 20 से 22 साल बताई जा रही है और ये अपना नाम मुहम्मद मोबिन बिहार का रहने वाला बता रहा है यह शक्की हालात में एयरबेस के पास घूम रहा था जब इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को सौंपने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है जिसके बारे में बात करते हुए डी एस पी गुरप्रीत सिंह ने बताया की एयरफोर्स के अधिकारियों ने शक की बिनाह पर पकडे गए एक मुहम्मद मोबिन नाम के शख्स को हमारे हबाले किया है हम इस से पूछताछ कर रहे है और बिहार में इसने अपना पता बताया है हम उसके बारे में भी छानबीन कर रहे है अभी तक इस से एक मोबाइल ही सिर्फ मिला है बाकी हमारी तफ्तीश अभी जारी है।
Comments
Post a Comment