आम आदमी दिल्ली में अपोलो जैसे हस्पताल में इलाज करवाने के लिए तैयार - संजे सिंह


बठिंडा ; 22 दिसम्बर ; गुरजीत रोमाना /अल्फा न्यूज इंडिया ;--- पिछले काफ़ी लम्बे समय से रेगुलर किये जाने की माँग को ले कर प्रदर्शन कर रहे ई जी एस टिचरो को काफ़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।बठिंडा में प्रदर्शन दौरान आग के साथ झुलसे ई जी एस  टीचर समर मानसा का हाल जानने के लिए आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी संजे सिंह फरीदकोट पहुँचे। इस मौके जहाँ उन्होंने समर मानसा का हाल जाना वहां ही उन्होंने पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल को तुरंत इस मामले में दख़ल देने की अपील की और उन की जायज माँगों को पुरा करने की माँग भी की। इस मौके उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित समर का परिवार और डाक्टर चाहे तो दिल्ली सरकार उन का इलाज दिल्ली के अपोलो या और किसी हस्पताल में करवाने के लिए तैयार है।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर   टीचरो को उन का बनता हक ज़रूर दिया जायेगा। 

- इस मौके ई जी एस यूनियन की पंजाब की स्टेट कमेटी मैंबर गगन ने कहा कि वह काफ़ी लंबे समय से पके होने की माँग को ले कर प्रदर्शन करते आ रहे हैं, उनहोने कहा कि उनके साथी की तरफ से पहले भी हर बार टँकीयो.पर चढ़ कर प्रदर्शन भी किया जा चूका था।परन्तु अब वह काफ़ी दिन से कह रहा था कि सरकार अभी ओर कुरबानी लेगी और अब उस ने यह कार्य कर लिया। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी के संजे सिंह आए हैं और उन्होंने कहा है  उन की सरकार आने पर उन को बनता हक ज़रूर मिलेगा।

 इसके साथ ही विशेष तौर पर आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रधान संजे सिंह ने कहा कि अपनी मंगा को मज़ाकों की तरफ से जो बठिंडा में प्रदर्शन पेशा जा रहा था और उस में एक मज़ाक आग के साथ झुळस गया था और उस का पता लेने के लिए वह आए हैं और इस से पहले भी इस तरह के कई मामले हुए हैं।उन्होंने कहा कि बादल साहब को इस मामलो में तुरंत दख़ल देना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि स्मरण का परिवार और डाक्टर चाउण तो उन का इलाज दिल्ली के अपोलो हस्पताल में इलाज करवा सकद हैं।

Comments