हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन


चंडीगढ़ /फतेहगढ़ ; 22 दिसम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;------हरियणा महासंघ जिला फतेहाबाद के बिजली सभी कर्मचारी केंद्रिय कार्यकारिणी के आहवान पर 33केवी बिजली घर में इकट्ठे हुए।  इसके बाद बिजलीघर से प्रदर्शन करते हुए लघुसचिवालय में पहुंचकर डीसी को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान मुंशीराम कंबोज व संचालक जिला सचिव अजमेर सिंह ने किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रांतीय उप महासचिव वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि समय रहते हुए सरकार को कर्मचारियों की जायज मांगों पर विचार करना चाहिए,लेकिन सरकार अब तक जायज मांगों को लेकर कोई सोच विचार ही नहीं कर रही है।  
कर्मचारियों की सरकार से मुख्य मांगे यह है कि सामान काम- सामान वेतन लागू किया जाए। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। छठे वेतन आयोग की वेतन विसंगतिया दूर कर सातवां वेतन लागू किया जाए। कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू की जाए। ठेकेदारी प्रथा पर रोक लगाई जाए। ईपीएफ की ब्याज दर को न घटाया। बिजली विभाग, स्वास्थय विभाग, परिवहन, पशुपालन, जनस्वास्थ्य अन्य विभाग के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए। आगनवाड़ी , आशा वर्कर मिड डे मील के कर्मचारियों की 45वें श्रम सम्मेलन की सिफारिश लागू की जाए। नए परिवहन नीति रद्द की जाए तथा बिजली बोर्ड के घाटे की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। कर्मचारी ट्रेड यूनियनों पर आंदोलन के दौरान सभी प्रकार उत्पीडन की कार्यवाही वापिस ली जाए। कर्मचारियों ने बिजलीघर से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते लघुसचिवालय में पहुंचे। जहां शांतिपूर्वक डीसी एनके सोलंकी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर फफीर चंद सैनी, दलीप सिंह, विजय जांगड़ा, मनोज यादव, कर्मचंद सरदाना, कुलवंत सिंह भिंडर, रामलाल, धर्मपाल, बंशीलाल, गोपाल, कृष्ण बिश्रोई, सुरेंद्र मलिक सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। 

Comments