अदिति शर्मा ने सर्वकल्याण हेतु भजन सन्ध्या के साथ मनाया अपना जन्मदिवस

   
चंडीगढ़ ; 25 दिसम्बर ;  ;-----25 दिसम्बर यानि भगवन यीशु मसीह का धरा अवतरण दिवस और फिर देश के बहुचर्चित व्यक्तित्व के धनी प्रधानमंत्री रहे कविवर अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से खूब बड़े स्तर पर जगह जगह आयोजित किया जाता है ! इसी सब से अलग रहते हुए इसी दिन 2001 को जन्मी और सेंट स्टीफन स्कूल सेक्टर 45  ऐ की सातवी कक्षा की स्टूडेंट ने अपना जन्मदिवस सर्वकल्याण की भावना की प्रमुख रखते हुए समाज के उन बच्चों के साथ मनाया जिनके नसीब में जन्मदिन के ये महंगे नजारे देखने भी नसीब नहीं होते हैं !
अदिति शर्मा ने पशुधन को हरा चारा खिलाकर पंछियों को दाना डालते हुए राह में जो भी भूख से अकुलाते मिला उसे यथा सामर्थ्य जलपान करवाया ! गरीब कन्याओं को खिलौने बांटे और पार्क के माली व् चौकीदार को भी जलपान  करवाया ! अदिति शर्मा ने कहा कि ख़ुशी किसी से मिल बांटने से ज्यादा बढ़ती है ! 
 
   शहीद उधम सिंह मेमोरियल भवन सेक्टर 44 सी में इस बाबत 
भजन सन्ध्या के माध्यम से समाज को भक्ति की शक्ति और एकता का सूत्र सहित जातिपाति से ऊपर उठकर सर्व कल्याण हेतु कार्यरत रहने की प्रेरणा दी गई ! मशहूर सूफी भजन गायक कुमार बन्धु अनूप कुमार हेमन्त कुमार ने भगवान शिवपार्वती जी और बाबा बालक नाथ जी और माता दुर्गा अष्टमी स्वरूप और अन्य धर्म के पीर फकीर गुरुओं की यशोगाथा अपने चिरपरिचित सूफियाना अंदाज में गाकर खूब समां बांधा ! सूरजकुंड मन्दिर बुड़ैल के वरिष्ठ पण्डित जगनेश जी ने पूजार्चना और भजनसंध्या का समापन करवाया ! धर्मज्ञ पण्डित रामकृष्ण शर्मा जी धर्म आज के प्रसंग में पर अपने गूढ़ विचार सांझे किये और कुमार बन्धुओं के गले में रामनाउमी के पट्टके डालकर अभिवादन करते हुए अपना स्नेहिल आशीर्वाद दिया ! 
हिन्द संग्राम परिषद के मूल संस्थापक वीएम शर्मा विक्रांत महासचिव हरीश शर्मा व् सचिव बीरबल शर्मा,ट्राइसिटी प्रेस क्लब के युवा महासचिव राजा विक्रांत शर्मा  और काफिला फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया की संचालिका पूर्व प्रिंसिपल विक्रमजीत कौर बब्बल और अदिति कलाकृति की प्रिंसिपल संचालिका मोनिका आभा  ने भी अदिति शर्मा के इस प्रेरणादाई कदम से औरों को भी समाज और मानव कल्याण हेतु प्रोत्साहन व् प्रेरणा लेकर अनुसरण करने  की मिसाल पेश की है ! इस अवसर पर नवविवाहिताओं को कन्या भ्रूण हत्या से खुद को कोसों दूर रखने और दूसरों को रखने की प्रेरणा के लिए प्रेरित किया गया !भजन संध्या में पुलिस के कई आला अफसरों ने भी शिरकत  की और भजनों को मंत्रमुग्ध होकर श्रवण किया ! आईएफएस [से] सुरिंदरपाल सिंह,इंस्पेक्टर मलकीत सिंह सबइंस्पेक्टर तिलक जरयाल डीडीओ एलआईसी यश पाल शर्मा पैथ लैब के अंजू हरीश शर्मा,थ्री स्टार वेलफेयर क्लब पंचकूला की प्रधान मीना विक्रांत शर्मा,भाई दौलत राम ठाकुर ,अनोद कुमार,नरेश शारदा,कलसी मूवीज से जीति कमल,जीएमसीएच से संजीव शर्मा,सूद भवन व् सभा के प्रेस सचिव अमित सूद,पंजाब सिविल सचिवालय एम्प्लाइज यूनियन के जनरल सेक्रेटरी जसप्रीत सिंह रन्धावा,लिंक 22 से मैकेनिक अनिल कुमार, तोता कुमार व् विक्की बुड़ैल सहित हार्ड वेयर व् सॉफ्ट वेयर इंजीनियर कैलाश,पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के नामी वकील शामलाल कँवर,हैड कांस्टेबल अमरजीत सिंह,भाई बीआर शर्मा व् एनके धीमान [मनीमाजरा] संदीप भारद्धाज मोंटू, सतिंदर कुमार व् अनेकों गणमान्यों ने धूमधाम से शिरकत की और भजन सन्ध्या का भरपूर आनन्द उठाया ! उक्त भजन सन्ध्या का रात्री प्रीति भोज के साथ समापन हुआ !  सूरजकुंड मन्दिर बुड़ैल के वरिष्ठ पण्डित जगनेश जी ने पूजार्चना और भजनसंध्या का समापन करवाया !                 
               
 [अदिति शर्मा अपने छोटे भाई रक्षत शर्मा के साथ ^                          पार्टी एन्जॉय के वक़्त ]  



<----कुमार बन्धुओं के सूफी भजन पर पण्डित रामकृष्ण शर्मा जी बच्चों के  साथ झूमते हुए 

Comments