गीता स्थली कुरुक्षेत्र की भांति मोरनी का होगा सर्वागीण विकास ; शिक्षा,पर्यटन मंत्री


मोरनी /चंडीगढ़ ; नवम्बर ; आरके विक्रमा शर्मा /सैंडी दहिया /एनके धीमान ;---हरियाणा के अनेकों नाम अनेकों कारणों से पुख्ता पौराणिक प्रतिष्ठा सर्वव्यापक है ! हरि का यान कभी भगवान विष्णु जी का यान का यहाँ की पवित्र धरा से कुछ विशेष सम्बन्ध रहा होगा ! ये सृष्टि के दूसरे विश्व महायुद्ध की कर्मस्थली अर्थात कुरुक्षेत्र की धरती है ! यहाँ जीवन को जन्ममरण से राहत दिलाती श्रीमद्भगवत गीता का महा उपदेश स्वयं श्री विष्णु जी के अवतार भगवन श्रीकृष्ण जी ने पाण्डु पुत्र अर्जुन के माध्यम से जगत को दिया था ! ये धर्म जानकारी पीपल वाली माता मन्दिर सेक्टर 11 पंचकूला में धर्म चर्चा के वक्त माता लक्ष्मी शर्मा जी ने दी ! ऐसी ही धर्म एकत्रता मोरनी में बीते इतवार    को माधव गीता विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर सम्पन्न हुई ! उक्त धर्म समारोह में हरियाणा के एजुकेशन एंड टूरिस्ट मिनिस्टर प्रोफेसर  रामबिलास शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ! ये समारोह मोरनी में श्री माधव गीता विद्द्या  मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया ! जिला कुरुक्षेत्र स्थित श्रीभागवत गीता स्थली की भांति शीघ्र ही पहाड़ी क्षेत्र और रमणीक पर्यटनस्थली  मोरनी स्थित माधव गीता विद्द्या मंदिर का भी सर्वागीण विकास किये जाने की घोषणा से मोरनी इलाका वासी फूले नहीं समा रहे हैं ! 
प्रो शर्मा ने इस स्मरणीय अवसर पर फ़रमाया कि विद्यार्थियों को स्कूली शिक्षा के समानांतर  शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा संस्कृति सभ्य संस्कार पुरातन परम्पराओं आदि का ज्ञान भी अनिवार्य रूप से दिया जायेगा ताकि आदर्श नागरिक बन सकें ! संस्कारवान नागरिक ही अच्छे राष्ट्र की कल्पना करके उसको साकार रूप दे सकेंगे ! और इसी के बलबूते राष्ट्र प्रगति आत्मनिर्भरता के पथ पर अग्रसर होगा !  उक्त विचार प्रदेश  के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री पण्डित रामबिलास शर्मा ने मोरनी स्थित  माधव गीता विद्द्या मंदिर द्वारा आयोजित  वार्षिकोत्सव के अवसर  पर बच्चों एवं अभिभावकों सहित गणमान्य व्यक्तियों को को संबोधित करते हुए सांझे किये । शर्मा जी ने ये दखुशी जताई कि  मोरनी के स्कूली बच्चों को संस्कारवान बनाने हेतु हिन्दू शिक्षा समिति द्वारा यहां संस्कारवान केंन्द्र खोल कर भगीरथी कार्य किया गया है ।  बड़े गर्व के साथ पण्डित रामबिलास शर्मा द्वारा  मोरनी के इस माधव गीता विद्द्या मंदिर को गोद लिया गया और उत्थान हेतु  21 लाख रुपये का अतुलनीय योगदान  दिया गया । सब के लिए बड़ी ख़ुशी और राहत का उपहार घोषित करते हुए पण्डित शर्मा ने कहा  कि अतिशीघ्र ही उक्त स्कूल को  सीनियर सैकेंडरी का दर्जा भी दिलवा दिया  जाएगा। इस अवसर पर  स्कूली बच्चों ने  सांस्कृतिक एवं मनमोहक विविध मनोरंजनीय  कार्यक्रम प्रस्तुत करके वाहवाही बटोरी । शिक्षा और पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने क्षेत्र के वयोवृद्धों से भी बातचीत की और कुशलक्षेम भी जाना ! 

Comments